Uttar Pradesh

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर आखिर क्यों किया जानलेवा हमला? पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताई वजह



लखनऊ. भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों ने पूछताछ में कहा है कि आजाद के उल्टे-सीधे बयानों से क्षुब्‍ध होकर उन लोगों ने जानलेवा हमला किया था. पुलिस मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि भीम आर्मी प्रमुख आजाद पर हमले के मामले में पुलिस ने सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र के रणखंडी निवासी विकास उर्फ विक्की, प्रशांत और लवीश तथा हरियाणा के करनाल निवासी विकास उर्फ विक्की को शनिवार को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो तमंचे, चार कारतूस आदि बरामद किए.

गौरतलब है कि 28 जून को जब भीम आर्मी प्रमुख अपने सहयोगियों के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी देवबंद में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया जिसमें वह घायल हो गए थे. आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बृहस्पतिवार की शाम छुट्टी दे दी गई थी.

रास्ते में बनाया चंद्रशेख पर हमले का प्लानआरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 28 जून की सुबह हरियाणा के करनाल निवासी विक्की को वे लोग मेरठ से लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में रोहाना कला टोल के पास वे खाने के लिए ढाबे पर रुके. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने वहां पर काफी भीड़ एकत्र होते देखी, पता करने पर उनको यह जानकारी हुई कि इस रास्ते से चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं और तभी उन्होंने आजाद पर हमले की योजना बनाई.

बयान में कहा गया कि हमले की वजह पूछने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया, ‘आजाद ने विगत कुछ महीनों में दिल्ली व आसपास की जगहों पर उल्टे सीधे बयान दिये थे जिससे हम लोग बहुत आहत थे.’ बयान के अनुसार अरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया, ‘आजाद के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर हमने हमले की योजना बनाई और हम लोग भी देवबंद पहुंच गये.’

आरोपियों ने पूछताछ में विस्तार से हमले के बारे में जानकारी दी. पुलिस के बयान के अनुसार 72 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करने पर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया है.
.Tags: Bhim Army, Chandrashekhar Azad, UP newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 18:46 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top