Uttar Pradesh

भदोहीः दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 1 बच्चे की मौत, 52 लोग झुलसे



हाइलाइट्सभदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में मौजूद दुर्गा पंडाल में आग लग गई.पंडाल में आरती हो रही थी तभी अचानक आग लग गई.आरती के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसके चलते भगदड़ मच गई.भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में रविवार रात एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी और करीब 52 लोग झुलस गए. आधिकारिक जानकारी के अनुसार औराई थाना से सौ मीटर दूरी पर नरथुआ गाँव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे भीषण आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी और 52 लोग झुलस गए. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया आग लगने से झुलस कर अंकुश सोनी (12) की मौत हो गई और महिलओं एवं बच्चों समेत 52 अन्य लोग झुलस गए है. उनके अनुसार पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी भी मौके पहुंच गए और वे राहत एव बचाव में जुट गये. राठी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले की जांच की जा रही है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई जब आरती चल रही थी. उनके अनुसार हादसे के वक्त पंडाल में करीब 300 लोग मौजूद थे. उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

जिलाधिकारी जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. स्थानीय प्रशासन के अनुसार झुलस गये लोगों में से कुछ लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से झुलसे 33 अन्य को वाराणसी के बीएचयू में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एकता क्लब पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजा पंडाल में डिजिटल शो चल रहा था तभी शार्ट सर्किट से आग लगने से पंडाल में भगदड़ मच गई.

आग लगने के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. जिसे जिधर रास्ता मिला वह भागने लगा. हालांकि आग लगने का कारण स्प्ष्ट नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिर्जापुर से 12 एंबुलेंस भेजी गई हैं. वहीं भदोही जिले की करीब 30 एंबुलेंस भी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के बाद भगदड़ के हालात बन गए थे इस दौरान यह घटना घटी उस समय महिलाओं बच्चों के अलावा कई बुजुर्ग भी पंडाल में मौजूद थे. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bhadohi, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 00:06 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top