Uttar Pradesh

भदोही में नूपुर शर्मा के समर्थन में लोगों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने 25 के खिलाफ दर्ज किया केस



भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्थित गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में लोगों ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में शनिवार को जुलूस निकाला. पुलिस ने इस संबंध में 25 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दरअसल धारा 144 के उल्लंघन और बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद जहां एक तरफ उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, वहीं उनके समर्थन में भी आवाज उठने लगी है. यहां भदोही जनपद के जंगीगंज में स्थानीय लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल लोग ‘मैं हिंदू शेरनी बहन नूपुर शर्मा के साथ हूं’ के नारे लगा रहे थे.
पुलिस को जैसे ही इस जुलूस की जानकारी मिली, तो उसने जुलूस निकालने वाले कई लोगों को चिह्नित करते हुए 10 नामजद समेत बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इस मामले को लेकर भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में करीब 25 लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला. उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है. ऐसे में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bhadohi News, Nupur Sharma, UP BJPFIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 12:17 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top