Uttar Pradesh

भौंकने से गुस्साए केयरटेकर ने ‘पिटबुल’ को पीट-पीट कर मार डाला! मुकदमा दर्ज



विजय कुमार/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पिटबुल प्रजाति के खतरनाक कुत्ते के भौंकने से गुस्से में आए केयरटेकर ने उसे पीट-पीटकर मार दिया. घटना नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाया गया एनिमल शेल्टर होम की है. जहां कुत्ते के भौंकने से एनिमल शेल्टर होम के केयरटेकर ने पिटबुल को पीट-पीटकर मार दिया. शेल्टर होम के प्रबंधन ने केयरटेकर पर मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 126 थाना इलाके के सेक्टर 94 में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा एनिमल शेल्टर होम बनाया गया है. यहां पर जानवरों का संरक्षण और उपचार किया जाता है. शेल्टर होम का संचालन एक संस्था के द्वारा किया जाता है. शेल्टर होम के अंदर पिटबुल प्रजाति के एक कुत्ते ने केयरटेकर के ऊपर भौंकना शुरू कर दिया. गुस्साए केयरटेकर ने पिटबुल को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

शेल्टर होम के प्रबंधन ने केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. नोएडा सेक्टर 126 थाना पुलिस ने केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल वह फरार है.

जल्द होगी गिरफ्तारीनोएडा एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया शेल्टर होम के प्रबंधन ब्रजकिशोर मीना ने नोएडा के सेक्टर 124 थाना में शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि 8 जून को पिटबुल प्रजाति का एक कुत्ता लावारिस हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका उपचार चल रहा था. चार दिन पहले यह कुत्ता एक स्टील के पिंजरे में बंद था. जब वहां का केयरटेकर शुभम निकला तो कुत्ता भौंकने लगा, जिस पर गुस्साए शुभम ने लोहे के वाइपर से कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी शुभम की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
.Tags: Dog Lover, Local18, Noida Crime News, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 22:42 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 14, 2025

रातभर भिगोकर तैयार यह पानी…. देगा सर्दी-खांसी में तुरंत राहत, मसूड़े और त्वचा तक के लिए लाभकारी – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 14, 2025, 16:38 ISTरातभर भिगोए हुए लौंग का पानी आयुर्वेद और घरेलू उपचार में सर्दी, खांसी…

Scroll to Top