Sports

बहाना या फिर पिच का चक्कर… शुभमन गिल ने कहां फोड़ा हार का ठीकरा, बेकार हुई मेहनत| Hindi News



LSG vs GT: आईपीएल 2025 में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस की टीम को लखनऊ ने करारी शिकस्त दी. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने शुभमन गिल एंड कंपनी को 6 विकेट से अपने घर में रौंदा. हालांकि, गुजरात की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली, लेकिन लखनऊ ने एकतरफा अंदाज में 181 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल  कर लिया. हार के बाद गिल निराश दिखे और उन्होंने पिच पर हार का ठीकरा फोड़ दिया है.
शुभमन गिल की मेहनत बेकार
लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग करने का न्यौता दे दिया. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोका, लेकिन इनके विकेट के बाद गुजरात की टीम ताश के पत्तों की तरह तितर-बितर नजर आई. जैसे-तैसे गुजरात ने लखनऊ के सामने 180 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. 
क्या बोले शुभमन गिल?
मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, ‘विकेट पर शुरुआत से ही बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और यह चर्चा हुई थी कि अगर कोई बल्लेबाज जम गया है तो हमें 17-18 ओवर खेलने होंगे जिससे हम 200-210 रन बना सकें. लगातार दो विकेट गंवाने से नुकसान हुआ. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद रुक रही थी. पहली गेंद से ही विकेट आसान नहीं था. हमारा स्ट्राइक रोटेशन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं था और हमें इस पर काम करना होगा.’
ये भी पढ़ें.. VIDEO: ‘मुझे आपके पास रहना है..’ धवन की नई ‘गर्लफ्रेंड’ ने जगजाहिर कर दिया ‘रिलेशन’, आग की तरह फैला ये वीडियो
लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक
लखनऊ की टीम ने एकतरफा अंदाज में मुकाबले को अपने नाम किया. सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने तूफानी अंदाज में फिफ्टी ठोकी और टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. इसके बाद निकोलस पूरन ने भी 34 गेंद में 61 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और एक चौका देखने को मिला. इन पारियों की बदौलत टीम ने 181 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर जीत की हैट्रिक लगा दी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top