भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने टियर 3 शहरों को कनेक्ट करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. इन शहरों से वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएंगी, जिससे यहां के लोगों को सफर करने की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ट्रेन चलाने की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है.
रेलवे सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत एक्सप्रेस की संख्या लगातार बढ़ाता जा रहा है. मौजूदा समय लगभग सभी बड़े शहरों से वंदेभारत का ऑपरेशन हो रहा है. लोगों को ये ट्रेनें पसंद भी आ रही है. यही वजह है कि कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से अधिक जा रही है. अभी तक बड़े शहर या टियर 1 व 2 के बीच ट्रेनें चलाई जा रही थीं, लेकिन मंत्रालय अब टियर 3 शहरों को फोकस कर रहा है. इन शहरों से या फिर इनको कनेक्ट करते हुए ट्रेनें चलाई जाएंगी.
टियर 3 के प्रमुख शहरों में आगरा, मेरठ, गाज़ियाबाद, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, झाँसी, मथुरा, शाहजहांपुर, रामपुर, हापुड़, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेगूसराय, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, सतना, रीवा, अमृतसर, जालंधर, भटिंडा, पानीपत, यमुनानगर, करनाल, हिसार, रोहतक, सोनीपत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आनंद, भरूच शामिल हैं।
8 नवंबर से शुरुआत
छोटे शहरों से वंदेभारत चलाने की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है. इसमें लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से लखनऊ, वाराणसी से चित्रकूट और बेंगलुरू से अर्नाकुलम भी वंदेभारत चलाई जाएंगी.
90 वंदेभारत एक्सप्रेस का ऑर्डर
भारतीय रेलवे के अनुसार वंदेभारत की सर्विस और बढ़ाने के लिए 90 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार कराई जा रही हैं. इनका आर्डर हो चुका है, जो कई कोच फैक्ट्रियों में तैयार हो रही हैं. इतनी बड़ी संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जितनी वंदेभारत एक्सप्रेस का निर्माण पिछले करीब 7 सालों में नहीं हुआ है, उससे अधिक का निर्माण होने जा रहा है. रेलवे के अनुसार जैसे-जैसे वंदेभारत का निर्माण होता जाएगा, ट्रैक पर आती जाएगी. इस तरह जल्द ही बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और पर्यटन या धार्मिक स्थलों से वंदेभारत ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू होगा.

