Sports

भारतीय मूल के क्रिकेटर को मिला अहम पोस्ट, अब चुनेगे इस देश की इंटरनेशनल टीम



नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेट कप्तान रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज की पुरुष सीनियर और युवा चयन पैनल में 2024 तक सेलेक्टर नियुक्त किया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में सरवन की नियुक्ति की पुष्टि की गई. वह जून 2024 तक दोनों पैनल के सदस्य रहेंगे.
इन दिग्गजों को भी मिली जिम्मेदार
चयन समिति में सरवन के साथ महान बल्लेबाज और नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स और मुख्य कोच फिल सिमन्स सीनियर पैनल का हिस्सा होंगे जबकि पूर्व लेग स्पिनर रॉबर्ट हेन्स भी पैनल में शामिल हैं जो युवा टीम के चयन के मामले देखेंगे. सरवन ने कहा, ‘मैं सीडब्ल्यूआई और मुझे चयन पैनल के सदस्य के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा का दोबारा मौका देने से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करता चाहता हूं. मैं क्रिकेट के खेल को लेकर जुनूनी हूं और विशेषकर वेस्टइंडीज क्रिकेट और जब मेरे से योगदान देने के लिए कहा गया तो मैंने बिलकुल भी हिचक नहीं दिखाई.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने साथियों डॉ. डेसमेंड हेन्स और रॉबर्ट हेन्स तथा दो मुख्य कोच के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’
लंबे समय के लिए नियुक्त हुए सरवन
अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान सरवन को आईसीसी की चार शीर्ष प्रतियोगिताओं के लिए टीम का चयन करने का मौका मिलेगा जिसमें दो टी20 विश्व कप (2022 और 2024), वनडे विश्व कप (2023) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2023) शामिल है. वेस्टइंडीज के लिए 2000 से 2013 के बीच 87 टेस्ट और 181 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व कप्तान सरवन ग्याना क्रिकेट बोर्ड के सीनियर चयन पैनल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे जिससे कि नए काम पर ध्यान लगा सकें और हितों के टकराव से बच सकें.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top