Sports

भारतीय हॉकी टीम में कोरोना का साया, एक साथ कई खिलाड़ी हुए संक्रमित



नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरे लहर ने दुनियाभर के लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. कुछ महीनों की राहत के बाद कोरोना एक बार फिर से दुनिया में फैलने लगा है. कोरोना का असर खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है, जहां दुनियाभर में कई टूर्नामेंट कोरोना के कारण स्थगित हो गए हैं. इसी बीच भारतीय हॉकी टीम के भी कई सदस्य एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 
सीनियर हॉकी टीम में प्लेयर्स संक्रमित  
सीनियर पुरुष हॉकी टीम के 16 सदस्य सहित 33 लोग शुक्रवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में कोरोना-19 वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए है. साइ ने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे है और सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है. उन्होंने हालांकि किसी की पहचान नहीं बताई. साइ ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में आगामी एफआईएच प्रो लीग से पहले यहां केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे सीनियर पुरुष हॉकी टीम के 16 खिलाड़ियों और एक कोच को जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उनमें हालांकि कोई लक्षण नहीं है.’
महिला खिलाड़ी भी संक्रमित
अप्रैल में होने वाले विश्व कप के लिए प्रशिक्षण ले रही जूनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों में 15 का नतीजा पॉजिटिव आया है. इसमें से तीन में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे है जबकि बाकी में इसके लक्षण दिख रहे हैं. सीनियर महिला हॉकी टीम की एक खिलाड़ी और एथलेटिक्स टीम के एक मालिशिये को भी पॉजिटिव पाया गया है.
साइ ने कहा कि वह खिलाड़ियों के क्वारंटाइन में उपचार के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है. इससे पहले साइ के पटियाला ट्रेनिंग सेंटर में 25 से ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आए थे जिसमें मुक्केबाज सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे.



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top