Commonwealth Games 2022: आकाशदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह के दो-दो गोल की मदद से भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में बुधवार को कनाडा को 8-0 से हराकर सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लिया. टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर से आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दाग दिए. दूसरे क्वार्टर में दो , तीसरे में एक और चौथे क्वार्टर में तीन गोल किए.
टीम इंडिया की एकतरफा जीत
विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज कनाडा की टीम भारतीय गोल पर हमले बोलने में नाकाम रही. भारत के लिए आकाशदीप और हरमनप्रीत ने दो-दो जबकि गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय और अमित रोहिदास ने एक एक गोल दागा. दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने पहले मैच में घाना को 11-0 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में अनुशासनहीन प्रदर्शन का खामियाजा इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ के रूप में भुगतना पड़ा.
वेल्स से अब सामना
दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 2019 में सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट में हुई थी. तब मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने 7-3 से जीत दर्ज की थी. अब भारत को बृहस्पतिवार को वेल्स से खेलना है. भारतीय टीम अगर वेल्स को मात दे देती है तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगी.
महिला टीम ने भी जीता मुकाबला
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कनाडा के खिलाफ जीत हासिल की. भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पांचवीं बार अंतिम 4 में पहुंचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम पहले भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इससे पहले 2018 (गोल्ड कोस्ट) में भी अंतिम-4 में जगह बनाई थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया, दो राज्यों में छापेमारी के दौरान 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की।
जांच के दौरान, पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें अरिफ निसार दर अलIAS सहिल, निवासी नौगम,…

