कनाडा ने भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अमेरिका क्वालिफायर में कनाडा ने बहामास के खिलाफ जीत हासिल करके टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है, जो मौजूदा अभियान में उनकी लगातार पांचवीं जीत है. ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका रीजन फाइनल-2025 में 21 जून को कनाडा और बहामास के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें कनाडा ने सात विकेट से जीत दर्ज की.
भारत से 12000 KM दूर इस देश ने किया बड़ा करिश्मा
भारत से लगभग 12000 KM दूर इस देश कनाडा ने अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. किंग सिटी में खेले गए इस मैच में बहामास की टीम महज 57 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद कनाडा ने महज 5.3 ओवरों में सात विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली. कनाडा ने अब तक अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं. टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालिफाई
18 जून को एक अन्य मुकाबले में भी कनाडा की टीम बहामास के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी थी. इसके अलावा उसने बरमूडा को 110 रन, केमैन आइलैंड पर 59 रन से जीत दर्ज की थी. एक अन्य मुकाबले में कनाडा ने केमैन आइलैंड के खिलाफ 42 रन से मैच जीता था. यह दूसरी बार होगा, जब कनाडा, भारत में किसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भी यह देश भाग ले चुका है, जो भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मेजबान है भारत और श्रीलंका
कनाडा 20 टीमों के आयोजन के लिए पहले से ही क्वालिफाई कर चुकी टीमों की लिस्ट में शामिल हो गया है. इसमें सह-मेजबान भारत और श्रीलंका भी हैं. अन्य योग्य टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी 7 अन्य टीमों का चयन होना है, जिन्हें अगले कुछ महीनों में अलग-अलग क्वालीफायर टूर्नामेंट्स के जरिए जगह बनाने का मौका मिलेगा.
SC sets aside Rajasthan HC order asking rape accused’s wife living in US to remain in India
NEW DELHI: The Supreme Court has set aside a Rajasthan High Court order that directed the wife of…

