Uttar Pradesh

भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर चित्रकूट में शुरू होगा 4 दिवसीय मेला, CM योगी भी होंगे शामिल



रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप
सतना. भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में रविवार को चार दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री शामिल होंगे. त्याग, तपस्या और समर्पण की मिसाल माने जाने वाले नानाजी देशमुख की जयंती के उपलक्ष्य में 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चित्रकूट स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में विशाल मेले का आयोजन किया गया है. राज्य शासन का सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम विभाग इस मेले में भागीदारी कर एक जिला, एक उत्पाद सहित गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहयोग करेगा, नानाजी देशमुख जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

नानाजी ने सांसदों को दिया था बड़ा संदेश
बता दें कि नानाजी यूपी की बलरामपुर सीट से सांसद रह चुके हैं, उन्हें मोरारजी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने का न्यौता भी दिया गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. नानाजी देशमुख का सुझाव था कि 60 साल से अधिक उम्र वाले सांसदों को राजनीति से दूर रहकर संगठन और समाज के लिए कार्य करना चाहिए. नाना जी ने चित्रकूट को अपना कार्यक्षेत्र बनाया और समाज में पिछड़े लोगों को हर संभव मदद दिलाने के लिए कई काम किए. नानाजी दीनदयाल शोध संस्थान आज भी इस दिशा में कार्यरत है. उनकी जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. जिसमें पूरे देश में अलग पहचान बना चुके मैथिली ठाकुर, कवि एवं गीतकार कुमार विश्वास जैसे दिग्गजों की आने की संभावना है.

एमपी यूपी के सीएम होंगे शामिल
दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि नाना जी देशमुख की जयंती के अवसर पर चार दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का कई प्रयास किए जाएंगे.

इस मेले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत और यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री बिजेंद्र पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा जिनका भी नानाजी के साथ स्नेह रहा है, ऐसे कई दिग्गज मंत्री इन चार दिवसीय मेले में शिरकत करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, CM Shivraj Singh Chauhan, CM Yogi, Mp news, Satna news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 14:53 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand's Naini Lake temperatures boost fish survival, but signal global warming threat
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड के नैनी झील के तापमान में वृद्धि मछलियों के जीवन को बढ़ावा देती है, लेकिन वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को संकेत देती है

नैनीताल की जीवन रेखा नैनी झील अब ग्लोबल वार्मिंग के गहरे प्रभावों को दिखा रही है, जिसमें विशेषज्ञों…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Scroll to Top