भारत पर अमेरिका के 50% टैरिफ के बाद, नोएडा के व्यापारियों ने किया बांग्लादेश और दूसरे देश की ओर रुख..जानिए क्या है पूरा प्लान

admin

'हीरोइन बदलो...', टॉप हीरोइन ने सीन में सीमा लांघने से कर दिया मना

Last Updated:August 10, 2025, 10:26 ISTNoida News: अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है, जिससे भारतीय निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है. इससे कपड़ा, फर्नीचर और आर्ट-क्राफ्ट सेक्टर प्रभावित हुए हैं.नोएडा: भारत से अमेरिका को होने वाला अरबों डॉलर का निर्यात अब बड़े खतरे में है. अमेरिकी सरकार ने भारत से आयात होने वाले कई उत्पादों पर टैरिफ को दोगुना कर 50% कर दिया है. पहले यह दर 25% थी, लेकिन हालिया फैसले ने सीधे तौर पर भारतीय निर्यातकों, खासकर टेक्सटाइल, फर्नीचर और आर्ट-क्राफ्ट सेक्टर में हलचल मचा दी है.

कुल 16 बिलियन डॉलर का व्यापार 

नोएडा अप्रैल क्लस्टर के प्रेसिडेंट और कपड़ा कारोबारी ललित ठकराल ने लोकल 18 से बातचीत में खुलासा किया कि अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का असर तुरंत दिखने लगा है. बायर्स ने जो ऑर्डर दिए थे, उन्हें वहीं रोकने को कह दिया है. कई ऑर्डर तो सीधे कैंसिल कर दिए गए हैं. भारत के साथ अमेरिका का कुल 16 बिलियन का व्यापार है, जबकि लगभग 5 बिलियन डॉलर का कपड़ा व्यापार होता है, लेकिन अब 50% टैरिफ के बाद बायर्स बांग्लादेश की ओर झुक सकते हैं, जहां सिर्फ 20% के आसपास ही टैरिफ है. अगर हालात ऐसे ही रहे, तो भारत के निर्यात को भारी नुकसान हो सकता है.

ब्रिक्स से डरे हैं ट्रंप

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस संकट का कोई ठोस समाधान जरूर निकालेगी. फर्नीचर और आर्ट-क्राफ्ट के कारोबारी भारत बढ़ेरा ने भी चिंता जताई, उनके मुताबिक, ट्रंप ने पहले 25% टैरिफ लगाया, लेकिन भारत सरकार की तरफ से कोई कड़ा जवाब नहीं आया तो इसे बढ़ाकर 50% कर दिया. बायर्स ने अभी ऑर्डर होल्ड कर दिए हैं, जिससे दिक्कत हो रही है, लेकिन हमें भरोसा है कि मोदी जी हालात संभाल लेंगे. भारत बढ़ेरा का मानना है कि यह सिर्फ व्यापारिक रणनीति नहीं, बल्कि भू-राजनीतिक चाल भी है. ट्रंप BRICS से डरा हुआ है. उसे डर है कि डॉलर की ताकत को टक्कर देने के लिए कोई और करेंसी उभर न जाए.

वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी घटने का अनुमान

भारत बढ़ेरा ने कहा कि भारत के रूस से पुराने रिश्ते और बढ़ते वैश्विक प्रभाव के कारण वह दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. टैरिफ लगाकर अमेरिका भारत को कंट्रोल करना चाहता है, लेकिन हमें यकीन है कि सरकार कूटनीतिक स्तर पर इस मसले को हल कर लेगी. इन व्यापारियों ने बताया कि इस टैरिफ वृद्धि का असर सिर्फ कंपनियों के मुनाफे और घाटे तक सीमित नहीं रहेगा. लंबे समय में यह भारत के वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी घटा सकता है. खासतौर पर अमेरिका जैसे बड़े आयातक देश में भारतीय सामान की कंपटीटिव कीमत कमज़ोर हो जाएगी. बांग्लादेश, वियतनाम और अन्य सस्ते टैरिफ वाले देशों के लिए यह सुनहरा मौका है, जिससे वे अमेरिकी बाजार में भारतीय जगह हथिया सकते हैं.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 10:26 ISThomeuttar-pradeshभारत पर अमेरिका के 50% टैरिफ के बाद, व्यापारियों ने किया दूसरे देशों की ओर रुख

Source link