भारत -पाकिस्तान तनाव…UP के इस शहर में राशन समेत जरूरत का सामान स्टोर करने लगे लोग, बाजारों में पसरा सन्नाटा

admin

21 मई से बदल जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत! बुध-सूर्य की जोड़ी बरसाएगी धन

Last Updated:May 08, 2025, 07:26 ISTSaharanpur News: भारत पाकिस्तान के बीच बना युद्ध का तनाव इसको देखते हुए सहारनपुर में बाजार सुनसान पड़े हैं और लोग केवल अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए राशन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. जबकि अन्य चीजों का बाजा…और पढ़ेंX

जरूरी सामान लेने में जुटे लोग मार्केट पड़ी खालीहाइलाइट्सयुद्ध के तनाव से सहारनपुर के बाजार सुनसान.लोग केवल जरूरत का सामान खरीद रहे हैं.व्यापारी सरकार और देश के साथ खड़े हैं.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: भारत द्वारा 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला 7 मई की रात को पाकिस्तान में 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर लिया गया. इसके बाद से युद्ध जैसे हालात भारत पाकिस्तान के बीच बना रहे हैं. इसको देखते हुए सहारनपुर में बाजार सुनसान पड़े हैं और लोग केवल अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए राशन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. जबकि अन्य चीजों का बाजार सुनसान हो चुका है. लेकिन व्यपारियों को इस चीज का गम नहीं है. उनका कहना है कि वह हर तरीके से सरकार के साथ खड़े हैं. देश के लिए  सब कुछ न्योछावर करने का दम रखते हैं.

जरूरी सामान लेने में जुटे लोग मार्केट पड़ी खाली

पवन बेला मार्किट से व्यापारी अमित सैनी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह कंप्यूटर का व्यापार करते हैं और कोर्ट रोड पर उनकी पवन बेला मार्केट में दुकान है. तनातनी का माहौल है तो व्यापार पर तो इसका फर्क पड़ना ही है और आज सुबह से मार्केट में किसी भी तरह की कोई गहमा गहमी नहीं है. सब लोग अपना पैसा बचाने के लिए लग गए हैं और केवल जरूरत का समान ही खरीद रहे हैं. क्योंकि लोगों को सबसे पहले अपना परिवार सुरक्षित करना है. अपना धन संचय करना है, अपने घर में राशन की व्यवस्था करनी है और अगर युद्ध होता है, तो उससे पहले सभी तैयारियां पूरी करनी है. इसलिए मार्केट से केवल जरूरत का समान ही खरीदा जा रहा है. यही कारण है कि अन्य चीजों की मार्केट पूरी तरीके से खाली पड़ी है.

व्यापारी कपिल गोयल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध जैसा माहौल है. जिसके कारण बाजार तो मंदा रहेगा ही, लेकिन हम लोग देश के साथ हैं, देश की सरकार के साथ हैं, देश की सेना के साथ हैं और हम लोग भी अपने घर के राशन का इंतजाम कर रहे हैं. व्यापार मंदा होने की उनको चिंता नहीं है, लेकिन देश और देशवासी एकजुट रहने चाहिए. अगर आज की बात करें तो सुबह से एक कस्टमर आया है. इसलिए व्यापार मंदा हो गया है और आने वाले दिनों में भी अगर हालात यही रहे तो व्यापार मंदा ही रहेगा.
Location :Saharanpur,Saharanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP के इस शहर में राशन समेत जरूरत का सामान स्टोर करने लगे लोग

Source link