Pahlgam Attack: 22 अप्रैल 2025, यह वो तारीख है जो भारत के लिए ‘ब्लैक डे’ साबित होती नजर आई. कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकियों ने धुआंधार गोलियां बरसाईं. इस खबर ने सभी को हिसाकर रख दिया है. भारतीय क्रिकेटर्स का भी यह सुनकर खून खौल उठा है. एक पूर्व खिलाड़ी ने भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच बंद कराने की भी मांग कर दी है. आतंकी हमले को पाकिस्तान से जोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट्स में पता चला है कि आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे.
28 लोगों की मौत
अभी तक 28 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. भारतीय सेना फुल एक्शन में है और भूखे शेरों की तरह हमारे सैनिक आतंकियों को खोजने में लगे हुए हुए हैं. बंगाल और भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर सीधे पाकिस्तान को निशाना बनाकर एक लंबी पोस्ट लिखी है.
क्या बोले गोस्वामी?
गोस्वामी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में लिखा, ‘और मैं यही कहता हूं आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते. अभी नहीं, कभी नहीं. जब बीसीसीआई और सरकार ने भारत को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने से मना कर दिया, तो कुछ लोगों ने यह कहने की हिम्मत की, “ओह, लेकिन खेल को राजनीति से ऊपर होना चाहिए.” सच में? क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना है, निर्दोष भारतीयों की हत्या करना उनका राष्ट्रीय खेल लगता है. और अगर वे इसी तरह खेलते हैं तो समय आ गया है कि हम उस भाषा में जवाब दें जिसे वे वास्तव में समझते हैं. बल्ले और गेंद से नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ, गरिमा के साथ, शून्य सहनशीलता के साथ. मैं क्रोधित हूं. मैं पूरी तरह टूट चुका हूं. कुछ महीने पहले, मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था. मैं पहलगाम से गुजरा, स्थानीय लोगों से मिला, उनकी आँखों में उम्मीद की किरणें लौटती देखीं. ऐसा लगा जैसे शांति आखिरकार लौट आई है.’
(@shreevats1) April 22, 2025
ये भी पढे़ं… रोहित-कोहली को अभी चढ़नी है लंबी चढ़ाई… IPL में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे ये 2 धुरंधर, कौन नंबर-1?
गौतम गंभीर समेत कई क्रिकेटर्स का पोस्ट
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर समेत कई स्टार क्रिकेटर्स ने भी आतंकी हमले को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने मृतकों की फैमिली के लिए प्रार्थना की. गंभीर ने लिखा कि हम स्ट्राइक करेंगे. इसके अलावा युवराज सिंह, शुभमन गिल समेत अन्य प्लेयर्स ने भी इसे लेकर पोस्ट लिखा.