Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. आईसीसी की पाकिस्तान से की गई शर्तों के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दे दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में काफी तनाव देखने को मिला. इसका गहरा प्रभाव क्रिकेट पर भी पड़ा है. कई आवाजें उठी की भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले भी खेलना बंद कर देना चाहिए. अब सवाल है कि क्या महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में दोनों टीमों के बीच महामुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा या नहीं.
भारत के हाथ में है मेजबानी
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. भले ही भारत के हाथों में टूर्नामेंट की मेजबानी है, लेकिन पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले नहीं होंगे, इस बात पर ऑफीशियल कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले का लुत्फ फैंस उठा सकते हैं.
क्या बोले जय शाह?
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर जय शाह ने कहा, ‘हम आगामी महीनों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले दो वैश्विक महिला टूर्नामेंटों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करने को लेकर उत्साहित हैं.’
ये भी पढे़ं… पाकिस्तान टीम करेगी भारत का दौरा? ICC ने किया बड़ा ऐलान, नोट कर लें तारीख और वेन्यू
महिला क्रिकेट को बढ़ावा
जय शाह ने आगे कहा, ‘प्रशंसकों ने हाल के वर्षों में महिलाओं के खेल के लिए बहुत समर्थन दिखाया है. मुझे यकीन है कि अब वे इन बड़े इवेंट्स के लिए योजना बनाना शुरू कर देंगे क्योंकि तिथियां और आयोजन स्थल घोषित किए जा चुके हैं. महिला क्रिकेट हमारी दृष्टि में सबसे आगे है. हमें विश्वास है कि आगामी टूर्नामेंट न केवल हाल के वर्षों में हमारे द्वारा बनाए गए अविश्वसनीय गति को बनाए रखेंगे बल्कि इसे और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.’
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

