Sports

भारत-PAK फैंस को बड़ा झटका, इस साल नहीं खेला जाएगा एशिया कप! सामने आया बड़ा अपडेट| Hindi News



Asia Cup 2023: सितंबर महीने में होने वाले आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलने को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी अभी भी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एशिया कप-2023 की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली है. लेकिन पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्‍तान नहीं जाएगी. इसी बीच इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो भारत और पाकिस्तान के फैंस का दिल तोड़ सकता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एशिया कप 2023 होगा रद्द!
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने BCCI के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है. जिसके अनुसार एशिया कप में भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाएंगे. लेकिन बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर बनी रहती है, तो फिर एशिया कप इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा.  इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप कैंसिल होने पर उस विंडो में एक पांच देशों के बीच मल्टी नेशन टूर्नामेंट करवाने का फैसला किया है. 
साल 2008 के बाद नहीं किया PAK दौरा 
भारतीय टीम साल 2008 के बाद से ही पाकिस्तान खेलने नहीं गई है. 2008 एशिया कप के लिए भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान गई थी. दोनों पड़ोसी देशों ने आखिरी बार 2012 में सीमित ओवरों की बाइलेटरल सीरीज खेली थी. जब पाकिस्तान ने तीन टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों के लिए भारत की यात्रा की थी. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का दौरा किया है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया भी पाकिस्तान का दौरा कर सकती है.
न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया था एशिया कप 2022
एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई थी, लेकिन राजनीतिक हालात ठीक नहीं होने की वजह से ये टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू यूएई में खेला गया था. ऐसे में बीसीसीआई इस साल भी एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर पर कराना चाहता है. आपको बता दें एशिया कप 2023 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

आज का मेष राशिफल: थोड़ा प्यार-थोड़ा तकरार, हंसी-मजाक से तनाव होगा छूमंतर, जानिए मेष राशि वालों का कैसा रहेगा पूरा दिन।

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. मेहनत रंग लाएगी और कारोबार में उन्नति…

Scroll to Top