Sports

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से एक दिन पहले अब इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर मचाया तहलका, फैंस को दिया जोर का झटका| Hindi News



IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले एक धाकड़ क्रिकेटर ने अचानक संन्यास लेकर तहलका मचा दिया है. इस स्टार क्रिकेटर ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट लेकर फैंस को जोर का झटका दे दिया है. इस क्रिकेटर के संन्यास की खबर ने क्रिकेट फैंस को मायूस करके रख दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से एक दिन पहले अब इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर मचाया तहलका
41 साल के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2648 रन बनाए हैं. कामरान अकमल ने 157 वनडे मैचों में 3236 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. पाकिस्तान के लिए कामरान अकमल ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए. कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए विकेट के पीछे टेस्ट में 206, वनडे में 188 और टी20 इंटरनेशनल में 60 शिकार किए हैं.
फैंस को दिया जोर का झटका 
बता दें कि साल 2010 एशिया कप के दौरान पाकिस्‍तानी विकेटकीपर कामरान अकमल बैटिंग कर रहे गौतम गंभीर के खिलाफ बेवजह अपील कर उन्‍हें परेशान कर रहे थे. तब गंभीर और अकमल के बीच खूब बहस हुई. आखिरकार धोनी को बीच बचाव करना पड़ा. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किए जाने के बाद मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. कामरान ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है और इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया. कामरान अकमल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एक बार कोचिंग में जाने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हो.’
गौतम गंभीर के साथ हो चुका है पंगा 
पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था और विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था. 2010 एशिया कप के दौरान पाकिस्‍तानी विकेटकीपर कामरान अकमल बैटिंग कर रहे गौतम गंभीर के खिलाफ बेवजह अपील कर उन्‍हें परेशान कर रहे थे. तब गंभीर और अकमल के बीच खूब बहस हुई. आखिरकार धोनी को बीच बचाव करना पड़ा.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top