Uttar Pradesh

‘भारत में सेकुलरिज्म का कीड़ा काट रहा है’… गुरुकुल शिक्षा पद्धति को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

यूपी के बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी चार दिवसीय हनुमान कथा करने बांदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हमने भगवान कामदगिरि से कामना की है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने.

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है

हनुमत कथा करने बांदा पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिद्वार हर की पौड़ी में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग पर बोले, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जब हम काबा नहीं जाते तो तुम्हारा बाबा के यहां क्या काम. मुसलमान हमारी कथा में आएं उनका स्वागत है. पुराना घर है जान पहचान का घर है, आने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर तुम्हें इस हिंदुत्व से परहेज है, तो यहां आने की क्या जरूरत है घर में ही टीवी खोलकर हमारे प्रवचन सुनो.

वेद नहीं पढ़ोगे तो नावेद और जावेद बनोगे

वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ‘वेद नहीं पढ़ोगे तो नावेद और जावेद बनोगे’ वाले बयान पर एक बार फिर कहा कि उन्होंने सनातनियों को वेद पढ़ने और पढ़ाने के लिए यह बयान दिया है. मेरा बयान हिंदुओं के लिए है कि उनके बेटे नावेद और जावेद ना बने और इसमें कुछ भी गलत नहीं है किसी को मिर्ची लगे तो इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और वह सुधरने वाले भी नहीं है.

भारत में सेकुलरिज्म का कीड़ा काट रहा है

गुरुकुलम को लेकर के धीरेंद्र शास्त्री ने बयान देते हुए कहा की भारत, भारत न रहे इसलिए विदेशी आक्रांताओं ने पहले भारत की शिक्षा पद्धति पर प्रहार किया. पहले “ग” से गणेश पढ़ाया जाता था, तो कहते थे कि यह सांप्रदायिकता है और अब “ग” से गधा पढ़ाया जाता है, तो कहा जाता है कि बढ़िया है. इस कारण बच्चे भी गणेश की जगह गधे हो रहे हैं. भारत में सेकुलरिज्म का कीड़ा काट रहा है. देश को बर्बाद उन्हीं लोगों ने किया है जिन्हें गुरुकुलम पद्धति से दिक्कत है.

हिंदुओं अपनी जनसंख्या बढ़ाओ

जनसंख्या को लेकर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान सरकार कहती है कि दो ही बच्चे अच्छे तो फिर सच्चे के 30 – 30 क्यों बच्चे, हम यही कहेंगे कि हिंदुओं अपनी जनसंख्या बढ़ाओ और कम से कम 4- 4 बच्चे पैदा करो, हम हिंदुओं से यही कहेंगे कि अपने बच्चों की जल, जंगल, जमीन बचाना है, तो अपनी जनसंख्या बढ़ाना है जनसंख्या हिंदू बढ़ाएंगे तभी हिंदू बच्चे रहेंगे नहीं एक-एक करके निपटाए जाएंगे जो बांग्लादेश में हो रहा है वहीं भारत में होगा.

अब मंदिरों में अस्पताल होंगे

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले अस्पताल में मंदिर होते थे और अब मंदिरों में अस्पताल होंगे. बुंदेलखंड में 2027 में कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा जिसका उद्घाटन करने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे, यह बुंदेलखंड के लिए अद्भुत बात है.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

‘और भी पैसे मिलेंगे, पुलिस के खिलाफ ही बोलना’, युवराज केस में नया मोड़, चश्मदीद गवाह का पैसे लेते वीडियो वायरल

Last Updated:January 25, 2026, 20:19 ISTEngineer yuvaraj mehta Death Noida: नोएडा के एक निर्माणाधीन ईमारत की खुदाई में…

Scroll to Top