Sourav Ganguly Statement: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर बुरी तरह भड़के हैं. BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के कुछ फैसले से बेहद हैरान और दंग हैं. सौरव गांगुली के मुताबिक भारत के 2 टैलेंटेड क्रिकेटरों के साथ नाइंसाफी हुई है और ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका पाने के हकदार थे.
भारत में इन 2 क्रिकेटर्स के साथ हुई नाइंसाफी
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि सरफराज खान जैसे शानदार बल्लेबाज को खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए था, जो आईपीएल में अच्छा नहीं कर सके. गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी में काफी रन जुटाए हैं. मुझे लगता है कि इसलिए वह टीम में हैं. मुझे लगता है कि सरफराज खान को भी एक मौका दिया जाना चाहिए था, उसने भी पिछले तीन वर्षों में काफी रन बनाए हैं.’ गांगुली ने कहा, ‘मैं सरफराज खान के लिए अफसोस महसूस करता हूं. किसी समय उन्हें इतने रन बनाने का मौका मिलना चाहिए उन्होंने पिछले तीन वर्षों में स्कोर किया है.’
टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर बुरी तरह भड़के गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा, ‘अभिमन्यु ईश्वरन के साथ भी ऐसा ही है, जिन्होंने पिछले पांच से छह वर्षों में काफी रन जुटाए हैं. मैं हैरान हूं कि ये दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं है, लेकिन भविष्य में इन्हें मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन यशस्वी जायसवाल का चयन अच्छा है.’ सौरव गांगुली ने सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स में क्रिकेट निदेशक के रूप में करीब से देखा है और वह इस धारणा से खुश नहीं हैं कि वह तेज गेंदबाजी नहीं खेल सकते. सौरव गांगुली ने कहा, ‘अगर आप सरफराज खान को तेज गेंदबाजी के खिलाफ नहीं खिलाते तो आपको कैसे पता?’ सौरव गांगुली ने कहा, ‘सरफराज खान को अगर दिक्कत होती तो वह इतने रन नहीं बनाते. मेरा निजी तौर पर मानना है कि उन्हें तेज गेंदबाजी के खिलाफ कोई दिक्कत नहीं है और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.’
विश्व कप 2023 को लेकर कही बड़ी बात
सौरव गांगुली ने विश्व कप 2023 के स्थलों की पसंद पर आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) दोनों की तारीफ की. सौरव गांगुली ने कहा, ‘विश्व कप 2023 का कार्यक्रम शानदार है और मैचों को अच्छे स्टेडियम में दिया गया है. बीसीसीआई और आईसीसी ने सही स्थलों पर सही मैच दिए हैं और मैं जानता हूं कि यह शानदार विश्व कप होगा.’
16 years after Jogdal murders, local organisation seeks NHRC’s intervention for justice
“The initial investigation conducted by Sonapur Police was allegedly neither impartial nor diligent. On the contrary, serious attempts…

