Sports

‘भारत को वर्ल्ड कप जिता देंगे ये 2 खिलाड़ी’, टीम इंडिया को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी| Hindi News



Team India News: भारत की धरती पर इस साल के अंत में 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी, जबकि एक सप्ताह बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी सिर्फ 3 महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है.  
भारत को वर्ल्ड कप जिता देंगे ये 2 खिलाड़ीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है कि दो ऐसे धुरंधर क्रिकेटर्स हैं, जो इस साल भारत को हर हाल में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता देंगे. हरभजन सिंह ने नाम बताते हुए कहा है कि शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा इस साल भारत को हर हाल में वर्ल्ड कप विजेता बना देंगे. हरभजन सिंह ने इसकी बहुत बड़ी वजह भी बताई है. 
टीम इंडिया को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘भारतीय पिचें बल्लेबाजों की मददगार होंगी, ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल भारतीय पिचों में रनों की बारिश करेंगे और वह बड़ा स्कोर भी बनाएंगे. शुभमन गिल के अंदर भारतीय पिचों पर बड़े रन बनाने की क्षमता है. 2023 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल अहम खिलाड़ी होंगे. शुभमन गिल भारतीय परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हैं.’ हरभजन सिंह ने रवींद्र जडेजा के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘2023 वर्ल्ड कप में भी अगर रवींद्र जडेजा आईपीएल की तरह कहर मचाते हैं तो इससे भारत को जबर्दस्त फायदा मिलेगा. गेंदबाजी में हमने आईपीएल में देखा था, जब रवींद्र जडेजा  ने 20 से ज्यादा विकेट लिए थे.’ 
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरू



Source link

You Missed

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Very heavy rains paralyse normal life in Kolkata; Metro, train services affected
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश ने सामान्य जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है; मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिणी सेक्शन में ट्रैक जलभराव के कारण ट्रेनों का…

Scroll to Top