Sports

‘भारत को वर्ल्ड कप जिता देंगे ये 2 खिलाड़ी’, टीम इंडिया को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी| Hindi News



Team India News: भारत की धरती पर इस साल के अंत में 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी, जबकि एक सप्ताह बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी सिर्फ 3 महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है.  
भारत को वर्ल्ड कप जिता देंगे ये 2 खिलाड़ीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है कि दो ऐसे धुरंधर क्रिकेटर्स हैं, जो इस साल भारत को हर हाल में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता देंगे. हरभजन सिंह ने नाम बताते हुए कहा है कि शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा इस साल भारत को हर हाल में वर्ल्ड कप विजेता बना देंगे. हरभजन सिंह ने इसकी बहुत बड़ी वजह भी बताई है. 
टीम इंडिया को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘भारतीय पिचें बल्लेबाजों की मददगार होंगी, ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल भारतीय पिचों में रनों की बारिश करेंगे और वह बड़ा स्कोर भी बनाएंगे. शुभमन गिल के अंदर भारतीय पिचों पर बड़े रन बनाने की क्षमता है. 2023 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल अहम खिलाड़ी होंगे. शुभमन गिल भारतीय परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हैं.’ हरभजन सिंह ने रवींद्र जडेजा के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘2023 वर्ल्ड कप में भी अगर रवींद्र जडेजा आईपीएल की तरह कहर मचाते हैं तो इससे भारत को जबर्दस्त फायदा मिलेगा. गेंदबाजी में हमने आईपीएल में देखा था, जब रवींद्र जडेजा  ने 20 से ज्यादा विकेट लिए थे.’ 
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरू



Source link

You Missed

Actor Govinda hospitalised after fainting at home, says friend
EntertainmentNov 12, 2025

अभिनेता गोविंदा घर में गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए, दोस्त ने बताया

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को सुभुरूप सिंह जुहू के उपनगर में स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया…

Venezuela mobilizes troops as US warships move into Caribbean
WorldnewsNov 12, 2025

वेनेज़ुएला ने कैरेबियन में अमेरिकी युद्धपोतों के आगमन के बाद सैनिकों को तैनात किया है

वेनेज़ुएला ने अमेरिकी प्रशासन के कैरेबियन में यूएस वॉरशिप्स की मोबिलाइजेशन के जवाब में सैन्य इकाइयों को तैनात…

Scroll to Top