Sports

भारत को जिताया वर्ल्ड कप, फिर इस कप्तान ने अचानक बदला देश, छक्के बरसाकर गेंदबाजों के लिए बना आफत



उन्मुक्त चंद भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप (2012) जिताने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना सके. यही वजह रही कि वह भारत छोड़कर अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्मुक्त चंद फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने सीजन के 12वें मैच में अपना जलवा बिखेरा. उन्मुक्त चंद ने न सिर्फ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लॉस एंजिल्स को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से भी नवाजा गया.
डलास में खेला गया मुकाबले
डलास में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो सिएटल ओर्कास ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए छह विकेट खोकर 177 रन बनाए. सिएटल ओर्कास के लिए आरोन जोन्स ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन जड़े, जबकि डेविड वॉर्नर ने 38 रन की पारी खेली. इनके अलावा शायन जहांगीर ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चकाए, जबकि ड्राई, शैडली वैन शाल्कविक और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट झटके.
भारत के इस धुरंधर ने बिखेरा जलवा
टारगेट का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स ने 18.2 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. टीम सात रन तक अपने दो विकेट गंवा चुकी थी. यहां से उन्मुक्त चंद ने सैफ बदर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़े. सैफ बदर ने 32 गेंदों में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 54 रन बनाए. सैफ बदर के आउट होने के कुछ देर बाद ही रोवमैन पॉवेल (1) भी चलते बने.
अपनी टीम को जीत दिलाई
यहां से उन्मुक्त चंद ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्मुक्त चंद ने 58 गेंदों का सामना किया, जिसमें चार छक्कों और 10 चौकों के साथ नाबाद 86 रन बनाए. रदरफोर्ड 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. विपक्षी टीम के लिए कैमरून गैनन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट चटकाया.



Source link

You Missed

Scroll to Top