Sports

भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले इस क्रिकेटर ने अचानक संन्यास से किया हैरान, सभी को कर दिया मायूस



नई दिल्ली: भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले एक क्रिकेटर ने अचानक संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. इस स्टार क्रिकेटर ने अपने संन्यास से हर किसी को मायूस कर दिया है.
भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर का संन्यास
बता दें कि कपिल देव के बाद के युग के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में से एक और भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया, जिससे उनके उतार-चढ़ाव भरे करियर का अंत हुआ. श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 25 अक्टूबर 2006 में वनडे मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले श्रीसंत महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 
श्रीसंत ने भारत की ओर से 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 87, 75 और सात विकेट चटकाए थे. दाएं हाथ का यह 39 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले महीने मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल की ओर से खेलता दिखा था. अपनी टीम की पारी और 166 रन की जीत के दौरान श्रीसंत ने दो विकेट चटकाए थे.
सभी को कर दिया मायूस
कई ट्वीट करके संन्यास की घोषणा करते हुए श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए अपने 25 साल के करियर का अंत करने का फैसला किया है. केरल में जन्में इस तेज गेंदबाज ने लिखा, ‘अपने परिवार, टीम के साथियों और भारत के लोगों और खेल को प्यार करने वाले सभी का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात रही. काफी दुख, लेकिन बिना किसी मलाल के मैं कहा रहा हूं कि मैं भारतीय घरेलू क्रिकेट (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूप) से संन्यास ले रहा हूं.’
यह सही और सम्मानित फैसला
श्रीसंत ने कहा, ‘अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मैंने अपना प्रथम श्रेणी करियर खत्म करने का फैसला किया है. यह मेरा अकेले का फैसला है और हालांकि मुझे पता है कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी लेकिन जीवन में इस समय यह सही और सम्मानित फैसला है. मैंने प्रत्येक लम्हे का लुत्फ उठाया.’ श्रीसंत ने लिखा, ‘आज का दिन मेरे लिए काफी मुश्किल है, लेकिन यह बीती चीजों को देखने और आभार व्यक्त करने का भी दिन है. ईसीसी, एर्नाकुलम जिले, विभिन्न लीग और टूर्नामेंट टीम, केरल राज्य क्रिकेट संघ, बीसीसीआई, वारविकशर काउंटी क्रिकेट टीम, इंडियन एयरलाइंस क्रिकेट टीम, बीपीसीएल और आईसीसी के लिए खेला.’
आउटस्विंग होती यॉर्कर आई याद
श्रीसंत ने अपने करियर के बेहतरीन लम्हों को याद किया. श्रीसंत ने पत्रकर रवीश बिष्ट द्वारा आयोजित ट्विटर स्पेस चैट पर पीटीआई से कहा, ‘मेरी सबसे यादगार गेंद 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर डेरेन गंगा को आउटस्विंग होती यॉर्कर थी. इनस्विंग यॉर्कर तो सभी डालते हैं, आउटस्विंग होती यॉर्कर वसीम भाई और वकार भाई डालते थे. इसके बाद जैक कैलिस की गेंद आई.’
इंटरनेशनल करियर छह साल से कम चला
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर श्रीसंत ने कहा, ‘चला जाता हूं किस की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए.’ इस तेज गेंदबाज का इंटरनेशनल करियर छह साल से कम चला, लेकिन उनके करियर में कई अच्छे बुरे पल आए जो याद रखे जाएंगे. यह 2010 में डरबन टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कैलिस को आउट करने वाली अंदर आती हुई बाउंसर हो या 2006-07 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान आंद्रे नेल के साथ बहस के बाद इस तेज गेंदबाज पर छक्का जड़ने के बाद मनाया गया जश्न हो, श्रीसंत के करियर में कई यादगार लम्हे रहे.
भारत को जिताया टी20 वर्ल्ड कप 
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर का सबसे यादगार कैच 2007 में जोहानिसबर्ग में टी20 विश्व कप फाइनल में मिसबाह उल हक का लपका जिससे भारत ने अपना एकमात्र टी20 विश्व कप खिताब जीता, लेकिन 2013 में उनके करियर ने सबसे बुरा पल देखा जब इस तुनकमिजाज तेज गेंदबाज को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में कथित तौर पर शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया गया.
पिछले साल ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी की
श्रीसंत ने एक बार कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे बड़े होते हुए जब ‘गूगल’ पर उनका नाम डालें जो उन्हें कुछ ऐसा पता चले जिसे करने से वह अब तक इनकार करते आए हैं. श्रीसंत को आईपीएल मैच के बाद हरभजन सिंह द्वारा जड़ा थप्पड़ हो या मैच फिक्सिंग के लिए उनका जेल जाना, इन चीजों से उनके आलोचकों को लगता है कि शायद उन्होंने कुछ गलत किया होगा. श्रीसंत को अपना नाम मैच फिक्सिंग प्रकरण से हटवाने में सात साल लग गए और उन्होंने पिछले साल ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी की.
140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद सीम पर गिरती थी
पिछले दशक की शुरुआत में श्रीसंत ने सबसे पहले चैलेंजर ट्रॉफी से सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अपने तूफानी स्पैल के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को LBW कर सुर्खियां बटोरी. श्रीसंत की 140 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार की गेंद जब सीम पर गिरती थी तो हमेशा संभावना रहती थी कि गेंद कुछ करेगी. यह वह युग था जब श्रीसंत के अलावा दो अन्य तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और आरपी सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज कर रहे थे.
आक्रामकता ने नुकसान पहुंचाया
प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और बेवजह की आक्रामकता ने श्रीसंत को नुकसान पहुंचाया, लेकिन बीच में उनका शानदार खेल भी देखने को मिला. श्रीसंत ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की पहली टेस्ट जीत में भी अहम भूमिका निभाई. यह दिसंबर 2006 में जोहानिसबर्ग टेस्ट की बात है जब श्रीसंत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 84 रन पर समेटकर पहला टेस्ट 123 रन से जीता.
कैलिस को बाउंसर पर आउट किया
पूरा देश हालांकि उनकी जिस गेंद को याद रखेगा वह 2010 में डरबन में आई जहां उन्होंने कैलिस को बाउंसर पर आउट किया. केरल का यह क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पदार्पण करने के बाद पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला. अधिकतर लोग श्रीसंत को गलत कारणों से याद करेंगे, लेकिन एक पीढ़ी के लिए रवि शास्त्री के इन शब्दों ने उन्हें अमर कर दिया, ‘श्रीसंत ने कैच लपका, भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया.’



Source link

You Missed

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top