Sports

भारत की स्टार क्रिकेटर पर BCCI का तगड़ा एक्शन, अचानक सुना डाली ये बड़ी सजा



मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर यूपी वॉरियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (WPL) मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यह घटना यूपी वॉरियर्स की पारी के 19वें ओवर की है जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत कौर से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते हैं.
हरमनप्रीत कौर पर BCCI का तगड़ा एक्शन
हरमनप्रीत कौर ने इससे खफा होकर अंपायर से बहस की और उनके साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई. महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने एक बयान में कहा,‘हरमनप्रीत कौर ने धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.’
हरमनप्रीत कौर का विवाद
हरमनप्रीत कौर का यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्सेलेटन से भी विवाद हो गया था, जब दूसरे छोर पर खड़ी इंग्लैंड की क्रिकेटर कुछ समझाने के लिए अंपायर की तरफ बढ़ी. हरमनप्रीत ने उसे इस बातचीत से अलग रहने का इशारा किया. विवाद बढ़ता देख स्क्वेयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी आगे आए. मुंबई ने यूपी के नौ विकेट पर 150 रन के जवाब में 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था.
मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को हराया
पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और हेली मैथ्यूज (68 रन, दो विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मैच में यूपी वॉरियर्स को 9 गेंद रहते छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ की उम्मीद खत्म कर दी. मुंबई इंडियंस ने इस जीत से अपने नेट रन रेट में इजाफा किया और वह आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई. वह टॉप पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स से दो अंक पीछे है और उसका एक मैच भी बचा है. उसके पास टॉप पर पहुंचकर फाइनल में सीधे जगह बनाने का मौका है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) में टॉप टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं. यह यूपी वारियर्स की लगातार तीसरी हार थी जिससे वह चार अंक लेकर निचले स्थान पर बरकरार है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

Kanpur News : चटाई, हीटर, ब्लोअर, घास के बिस्तर .. चिड़ियाघर के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम

कानपुर : लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो…

Scroll to Top