Team India: भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट में झंडे गाड़े हैं. ये क्रिकेटर्स आज करोड़ों में खेलते हैं, लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ये स्टार क्रिकेटर्स क्रिकेट के अलावा एक और जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. ये क्रिकेटर्स करोड़ों में कमाई करने के बावजूद सरकारी नौकरी करते हैं. इस लिस्ट में 5 धुरंधर क्रिकेटर्स शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत के उन 5 क्रिकेटर्स पर जो करोड़ों में कमाई करने के बावजूद सरकारी नौकरी करते हैं.
1. हरभजन सिंह
टीम इंडिया के महान स्पिन गेंदबाजों में शुमार रहे हरभजन सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 711 विकेट लिए हैं. हरभजन सिंह को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद मिला हुआ है.
2. युजवेंद्र चहल
बेहद कम समय में युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है. लिमिटेड ओवर्स में ये स्पिनर टीम इंडिया की पहली पसंद है और अपनी फिरकी के जादू से युजवेंद्र ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि चहल ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.
3. उमेश यादव
गेंदबाजी में अपनी स्पीड के चलते उमेश यादव ने टीम इंडिया को कई बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि बचपन से ही ये स्टार पेसर पुलिस और आर्मी में नौकरी करना चाहता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उमेश यादव का ये सपना साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरा हुआ और क्रिकेट में अपने योगदान के लिए उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया गया.
4. सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के महान क्रिकेटरों में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन को उनकी सफलता के लिए इंडियन एयरफोर्स की तरफ से सम्मानित किया गया था और साथ ही साल 2010 में सचिन को इंडियन एयरफोर्स का ग्रुप कैप्टन बनाया गया था.
5. एमएस धोनी
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे और भारतीय टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद धोनी का ये सपना पूरा हुआ. साल 2015 में धोनी को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में नियुक्त किया गया. माही अक्सर अपने खाली समय में भारतीय सेना के नौजवानों के साथ वक्त बिताते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…