Sports

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई बड़ी खबर, इंग्लैंड ने किया Playing XI का ऐलान



भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन (बर्मिंघम) में, तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स (लंदन) में, चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में और पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल (लंदन) में खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई बड़ी खबर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड ने एक मैच के लिए अपनी Playing XI का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए अपनी Playing XI का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच कार्डिफ में आज यानी रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.
इंग्लैंड ने इस मैच के लिए किया Playing XI का ऐलान
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, ‘इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार 1 जून को होने वाले दूसरे मेट्रोबैंक वनडे मैच के लिए अपनी Playing XI की घोषणा कर दी है.’ इंग्लैंड के लिए यह वनडे सीरीज बेहद खास है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के जरिए हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के नए व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 238 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.
साल 2023 के बाद से पहली वनडे सीरीज जीत का मौका
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच कार्डिफ में आज यानी रविवार को खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम ये मैच जीतकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अगर इंग्लैंड यह सीरीज जीतता है, तो यह सितंबर 2023 के बाद से उनकी पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत होगी. तीसरा और अंतिम वनडे मैच मंगलवार को लंदन के ओवल मैदान में होगा.
इंग्लैंड की Playing XI
बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद और साकिब महमूद.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top