Sports

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इन खतरनाक प्लेयर्स की हुई एंट्री| Hindi News



IND vs WI, 1st Test: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस कैंप के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने  शुक्रवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को 18 सदस्यीय टीम की कमान दी गई है. भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) टीम का कैंप एंटीगुआ के सीसीजी में शुरू होगा और टीम 9 जुलाई को डोमिनिका रवाना होगी.
वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलानभारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में शुरू होगा. इसके बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) पुरुष चयन पैनल ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले तैयारी शिविर के लिए आज 18 सदस्यीय कैरेबियाई टीम की घोषणा की.’
इन खतरनाक प्लेयर्स की हुई एंट्री
वेस्टइंडीज इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेल रहा है, इसलिए टेस्ट सीरीज के कैंप में कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे. जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और काइल मायर्स शिविर का हिस्सा नहीं होंगे जबकि केवम हॉज, एलिक अथनाज और जेयर मैकएलिस्टर नए चेहरे हैं. वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में रहेगी.
वेस्टइंडीज की 18 सदस्यीय टीम: 
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथनाज, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शेनॉन गैब्रिएल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वॉरिकन.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, शाम 7.30 बजे, डोमनिका
दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, शाम 7.30 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस 
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस 
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा 
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा



Source link

You Missed

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Healthcare workers fired over Charlie Kirk comments, plus 7 steps to 'super-aging'
HealthSep 20, 2025

स्वास्थ्य कर्मियों को चार्ली किर्क के बयानों के कारण नौकरी से निकाला गया, साथ ही साथ ‘सुपर-एजिंग’ के 7 चरण

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! Awam Ka Sach की स्वास्थ्य समाचार पत्रिका आपको स्वास्थ्य, कल्याण,…

Scroll to Top