Sports

भारत के इस खिलाड़ी से खौफ में पाकिस्तानी दिग्गज! कहा-हमारे पास नहीं ऐसा घातक प्लेयर| Hindi News



India vs Pakistan: सारी दुनिया के क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित रहते हैं. आगामी एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. इसके लिए कई दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के आकिब जावेद ने एशिया कप में भारतीय टीम का पलड़ा भारी बताया है. आइए जानते हैं, इसकी क्या वजह है. 
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 
पाकिस्तान के 1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी में बड़ा अंतर है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भारत के पास अनुभवी बल्लेबाज हैं. अगर रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज चल गए तो भारत को अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं. इसी तरह पाकिस्तान के लिए फखर जमां हैं. वह संयमित होकर खेलता है वह पाकिस्तान को जीत दिला सकता है. 
हार्दिक पांड्या के लिए कही बड़ी बात 
आकिब जावेद ने हार्दिक पांड्या के बारे में बोलते हुए कहा, ‘हार्दिक पांड्या भारत के एक्स फैक्टर हैं. भारत के लिए असली मैच विजेता हैं. पांड्या के ऑलराउंड खेल  से फर्क पड़ता है, क्योंकि पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसा आलराउंडर नहीं है.’ हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. 
टीम इंडिया में की धमाकेदार वापसी 
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में धमाकेदार अंदाज में वापसी की है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. तब वह एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने गेंदबाजी में बहुत ही ज्यादा सुधार किया है. आयरलैंड दौरे पर वह टीम इंडिया के कप्तान भी थे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 17, 2025

अयोध्या की गुलाबबाड़ी…. जानिए कैसे नवाब शुजाउदौला ने बनवाया था अपना भव्य मकबरा और बाग़, देखिए फोटो

Last Updated:November 17, 2025, 21:49 ISTअयोध्या: धर्म की नगरी अयोध्या में आज भी कई ऐतिहासिक और पौराणिक इमारतें…

Scroll to Top