भारत के 5 शतकवीर नहीं… ICC ने इन्हें चुना जून के महीने का हीरो, एक ने झटके 9 विकेट

admin

भारत के 5 शतकवीर नहीं... ICC ने इन्हें चुना जून के महीने का हीरो, एक ने झटके 9 विकेट



ICC: जून का महीना टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद रोमांचक साबित हुआ. पिछले महीने भारत और इंग्लैंड सीरीज का आगाज हुआ और भारत की तरफ से रिकॉर्डतोड़ शतक देखने को मिले. लेकिन आईसीसी ने इनमें से किसी को जून का हीरो नहीं चुना है बल्कि दो चैंपियन प्लेयर्स के नाम दिए हैं. साउथ अफ्रीका ने पिछले महीने आईसीसी खिताब का सूखा खत्म किया. अफ्रीका ने कप्तान टेंबा बावुमा की कप्तानी में इतिहास रचा और चोकर्स के नाम का दाग मिटाया. 
ICC ने दिए ये तीन नाम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और श्रीलंका क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे पथुम निसांका को जून 2025 के लिए पुरुष कैटेगरी में ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार देने की घोषणा की. आईसीसी ने पुरुष के अलावा महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ियों की भी घोषणा की.
WTC फाइनल में शानदार प्रदर्शन
मार्करम ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्लूटीसी फाइनल में शानदार शतक ठोका था. गेंद से स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट लेने के बाद, मार्करम ने शानदार 136 रन बनाए. दूसरी तरफ से रबाडा ने अपनी आक्रामक शैली का जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने खिताबी जंग में 9 विकेट झटके और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. दोनों ने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 
ये भी पढे़ं… वैभव को छोड़ो… 20 साल का युवा और भी खतरनाक, बड़ा भाई हुआ ड्रॉप, छोटे ने हैट्रिक सेंचुरी से मचाया हाहाकार
पथुम निसांका ने भी खींचा ध्यान
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के दौरान पथुम निसांका श्रीलंका के हीरो साबित हुए. उन्होंने पहले टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 187 रन की पारी खेली मैच ड्रॉ कराया. दूसरे टेस्ट में 158 रन बनाकर श्रीलंका को पारी और 78 रन से जीत दिलाई. इनके अलावा  आईसीसी की ओर से महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स और दो वेस्टइंडीज मूल की खिलाड़ी, हेले मैथ्यूज और अफी फ्लेचर शामिल हैं.



Source link