Uttar Pradesh

‘भारत का हर मुसलमान…’ CAA पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने दी प्रतिक्रिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- ‘हम कानून का..’



बरेली. केंद्र सरकार द्वारा सीएए कानून को लागू किए जाने पर हम स्वागत करते हैं. भारत का हर मुसलमान इसका स्वागत करे. मुसलमान न  घबराएं , ये नागरिकता नहीं छीनता बल्कि देता है. इससे मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं. ये कहना है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का.

केंद्र सरकार द्वारा सीएए को लागू किए जाने से देशभर में चर्चा गरम हो गई है. कुछ लोग मुसलमानों को भड़काने, डराने और गुमराह करने में लग गए हैं. इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने द्वारा सीएए कानून को लागू किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह कानून भारत सरकार बहुत पहले लेकर आई थी और लागू करना चाहती थी लेकिन हकीकत समझे बगैर देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन होने की वजह से लागू नहीं हो सका. अब सरकार ने इसको लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसका हम स्वागत करते हैं.

सीएए का भारत के मुसलमानों का कोई लेना-देना नहींमौलाना ने कहा कि इस कानून का अध्यन करने के बाद स्पष्ट तौर पर पता चला कि इससे भारत के मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह कानून उन लोगों से संबंध रखता है जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हुए हैं और जो अभी भारत में रह रहे हैं, उनको अब तक नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे लोगों को नागरिकता दी जाएगी. इस कानून में भारत में रह रहें करोड़ों मुसलमानों की नागरिकता पर कोई प्रशन चिह्न नहीं उठाया गया है. यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि यहां सदियों से रह रहे मुसलमानों की नागरिकता को छीन लिया जाएगा. कोई भी सरकार ऐसा कदम नहीं उठा सकती है.

‘कानून का अध्ययन किए कोई बात कहना ठीक नहीं’मौलाना ने उन लोगों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों को डरा रहे हैं. गुमराह और भयभीत कर रहें हैं. कहा कि उनको एक बार कानून का मसौदा पढ़ लेना चाहिए फिर उसके बाद उनको समझ में आ जाएगा कि असल कानून की हकीकत क्या है. बगैर कानून का अध्ययन किए कोई बात कहना मुनासिब नहीं है, इससे मुसलमान भयभीत होते हैं और देश में अराजकता फैलती है.

‘सीएए कानून नागरिकता देता है, छीनता नहीं’मौलाना ने कहा इस कानून के द्वारा लोगों को नागरिकता दी जाएगी और किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस कानून से मुसलमानों को घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ राजनीतिक लोगों का सिर्फ यह मकसद रह गया है कि वह मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए जज्बाती, भड़काऊ और बेबुनियाद बयानबाजी करते हैं लेकिन अब सियासी हालात बहुत बदल चुके हैं.
.Tags: Bareilly news, CAA, UP newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 20:30 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 2, 2025

घर के आगे कहीं भी खड़ी कर देते हैं कार? न करें ऐसा, ये खतरनाक, जानें वास्तु के हिसाब से सही जगह पर खड़ी करनी चाहिए कार।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top