IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ओवल के मैदान पर भारत पांचवां टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के मकसद से उतरेगा. पांचवें टेस्ट मैच में भारत का एक गेंदबाज इंग्लैंड की टीम को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकता है.
भारत का ब्रह्मास्त्र है ये खूंखार गेंदबाज
कुलदीप यादव अगर पांचवें टेस्ट मैच में खेले तो वह इंग्लैंड की टीम को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकते हैं. कुलदीप यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में कुलदीप यादव जैसे घातक चाइनामैन स्पिनर को मौका देना टीम इंडिया का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है. इंग्लैंड के बल्लेबाज भी अतीत में कुलदीप यादव के खिलाफ काफी फंसते हुए नजर आए हैं.
नाम से थर-थर कांपते हैं बल्लेबाज!
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 20 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 9 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान कुलदीप कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 159 रन से जीता था.
6 मुकाबलों में 21 शिकार किए
इंग्लैंड की सरजमीं पर भले ही कुलदीप यादव को मेजबान टीम के खिलाफ ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अगर भारतीय सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने छह मुकाबलों में 21 शिकार किए हैं. इनमें मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव के 5 विकेट भी शामिल हैं. इस पारी में चाइनामैन गेंदबाज ने 15 ओवर फेंके, जिसमें 72 रन दिए थे. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया और मुकाबला भारत ने पारी और 64 रन से जीता.
सौरव गांगुली ने भी बताया घातक
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाने की सलाह दी है. सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं गंभीर को सलाह देता हूं कि वे पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाएं और सही गेंदबाजी आक्रमण चुनें. अगर हम इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो ओवल में जीत सकते हैं. यह एक युवा टीम है, हमें उन्हें कुछ समय देना होगा. अगर हम अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हैं, तो हम ओवल में जीत सकते हैं.’ कुलदीप यादव को सिर्फ 13 ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने 56 शिकार किए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए.