T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रही है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन 3 टीमें ऐसी हैं, जो टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है. टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना जो 3 टीमें तोड़ सकती है, वो टी-20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. भारत इस टूर्नामेंट में ग्रुप दौर से ही बाहर हो गया था. ऑस्ट्रेलिया इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन भी है.
1. इंग्लैंड
50 ओवर की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस साल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होने वाली है. इंग्लिश टीम टॉप ऑर्डर से लेकर निचले क्रम तक खतरनाक खिलाड़ियों से भरी हुई है. जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जोस बटलर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को काफी मजबूती देते हैं. वहीं गेंदबाजों में भी उनके पास चैंपियन खिलाड़ी मौजूद हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड से थोड़ा सावधान रहना होगा.
2. वेस्टइंडीज
टी20 क्रिकेट में अगर कोई टीम मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन है तो वो वेस्टइंडीज की टीम है. इस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज सभी लंबे शॉट्स लगाने में सक्षम हैं. वेस्टइंडीज की टीम दुनिया की ऐसी इकलौती टीम है जो किसी भी मैच को पलट सकती है. वेस्टइंडीज की टीम सबसे ज्यादा 2 बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता भी है. टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को दो बार जीतने वाली वेस्टइंडीज दुनिया की इकलौती टीम है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से सावधान रहना होगा.
3. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन भी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि वह इस बार अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे घातक खिलाड़ी हैं. 16 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022
ICC T20 World Cup का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Unemployment slides to 4.7% in November, signals steady grip of job market recovery
Alongside the fall in unemployment, both the labour force participation rate and the worker population ratio showed an…

