India vs England: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने इंग्लैंड टीम की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. इंग्लैंड की टीम फिलहाल दुबई में भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. इंग्लैंड की टीम ने भारत में अभ्यास मैचों को छोड़ने का विकल्प चुना है. पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने इस फैसले के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर निशाना साधा है.
भारत जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ क्या करेगा इंग्लैंड?भारत के खिलाफ 25 जनवरी से 29 जनवरी तक हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच के तीन दिन पहले ही इंग्लैंड की टीम यहां पहुंचेगी. मार्क बुचर ने विजडन क्रिकेट वीकली पॉडकास्ट पर कहा, ‘सच कहूं तो अगर मैं खेल रहा होता तो थोड़ा डरा हुआ होता. ज्यादातर खिलाड़ियों ने जुलाई के बाद से कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है. टीम के बहुत कम लोग काउंटी चैंपियनशिप की दौड़ में शामिल थे, जो सितंबर के अंत में खत्म हो गई थी. अब हम तीन महीने से नीचे हैं और किसी ने भी बीच में किसी भी तरह का अभ्यास नहीं किया है.’
इस दिग्गज ने अपने ही खिलाड़ियों पर कसा तंज
मार्क बुचर ने कहा, ‘यह पूरी तरह से इंग्लैंड के काम करने के तरीके के मुताबिक है और उनका आदर्श वाक्य है. सिर्फ इसलिए कि आपने हमेशा पहले कुछ किया है इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसे हमेशा और एक दिन के लिए करना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है, एक खेल के नजरिए से, मैं उस प्रतिस्पर्धा को महसूस न करने को लेकर थोड़ा चिंतित रहूंगा, बीच में बाहर रहना और किसी ऐसी चीज पर ध्यान देना जहां आपके द्वारा बनाए गए रन और आपका विकेट महत्वपूर्ण हैं.’
अभ्यास मैच खेलने से परहेज किया
इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 3-0 से सीरीज जीतने से पहले कोई अभ्यास मैच खेलने से भी परहेज किया. इसके अतिरिक्त, पिछली गर्मियों में घरेलू एशेज सीरीज से पहले उनके पास तैयारी का एक संक्षिप्त समय था. मार्क बुचर ने कहा, ‘इंग्लैंड ने घर से बाहर पिछली एशेज सीरीज की अगुवाई में भी ऐसा ही किया था और हमने देखा कि यह कैसे हुआ. उन्होंने इस गर्मी के दौरान घरेलू जमीन पर एशेज सीरीज की अगुवाई में भी ऐसा ही किया था और पहले 2-0 से पिछड़ गए थे. फिर 2-2 से बराबरी हुई.’
स्पिन गेंदबाजी को खेलना बड़ा चैलेंज
मार्क बुचर ने कहा, ‘आप निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि अनुभव की कमी या विशेष रूप से हॉट शॉट स्पिन गेंदबाजी विकल्पों की कमी के साथ इंग्लैंड की यह टीम कुछ भी करने की स्थिति में होगी जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से वापसी करते हुए किया था. इस भारतीय टीम के खिलाफ ऐसा करना मुश्किल होगा जो घर पर सीरीज नहीं हारती. इसके साथ एकमात्र बात यह है कि अगर कुछ खराब रहा तो यह आपको भारी मात्रा में दबाव में डाल देता है.’

UDAN to be extended beyond 2027; will develop 120 new destinations
NEW DELHI: Civil Aviation Secretary Samir Kumar Sinha on Tuesday announced that the Regional Connectivity Scheme known popularly as…