T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में ‘सुपर-12’ का महामुकाबला 5 दिन बाद ही यानी 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली के दिन टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान को चित कर देगी. भारतीय टीम के पास मौका है कि वह मेलबर्न पर मैदान मारकर सभी देशवासियों को 23 अक्टूबर के दिन छोटी दिवाली का तोहफा दे. पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में भारत कैसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, आइए एक नजर डालते हैं.
कौन करेगा ओपनिंग?
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरेगी. केएल राहुल इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को खेले गए प्रैक्टिस मैच में 27 गेंदों पर ही तूफानी अर्धशतक ठोक दिया. केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा भी जब सेट हो जाएं तो किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख देते हैं. रोहित शर्मा तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं.
नंबर 3 का बल्लेबाज
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी हो या फील्डिंग, विराट कोहली का मैदान पर तगड़ा जलवा देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस महामुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का हमेशा से ही शानदार रिकॉर्ड रहा है. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस महामुकाबले में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे.
नंबर 4 की जिम्मेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैच में सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो अपनी विस्फोटक बैटिंग से तेजी से रन बटोरेंगे. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार हैं और वह आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहता है. सूर्यकुमार यादव के सामने किसी भी गेंदबाज का बॉलिंग करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वह मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों की बौछार करते हैं.
नंबर 5 पर उतरेगा ये खतरनाक खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. हार्दिक पांड्या अपनी तूफानी बैटिंग और धारदार तेज गेंदबाजी से किसी भी हालात में मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. हार्दिक पांड्या इस मैच में अपने खेल से पाकिस्तान के लिए काल साबित हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या एक विस्फोटक बल्लेबाज, खतरनाक गेंदबाज और फुर्तीले फील्डर हैं.
नंबर 6 बल्लेबाज और विकेटकीपर कौन बनेगा?
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वहीं, ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा. दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैच में विकेटकीपर, नंबर 6 बल्लेबाज और मैच फिनिशर तीनों का रोल निभाएंगे. दिनेश कार्तिक उन खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो महज एक ओवर में ही पूरे मैच का नतीजा बदल सकते हैं और ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा.
नंबर 7 बल्लेबाज और ऑलराउंडर
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैच में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. अक्षर पटेल नंबर 7 पर विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा की तरह ही उपयोगी साबित होंगे. साथ ही अक्षर पटेल अपनी कातिलाना आर्म स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप की धज्जियां भी उड़ाकर रख सकते हैं. अक्षर पटेल एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं.
स्पिन गेंदबाज
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैच में प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बेंच गर्म करनी होगी. रविचंद्रन अश्विन के पास अनुभव तो बहुत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया की पिचें बहुत रास आएंगी और वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित होंगे. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर रख सकते हैं.
ये होंगे तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैच में प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होंगे. मोहम्मद शमी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच के आखिरी ओवर में 11 रनों का बचाव किया और भारत को जीत दिलाकर अपनी फॉर्म का ट्रेलर भी दिखाया.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के महामुकाबले में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच – 6 नवंबर (मेलबर्न)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
On the eve of Bihar’s first phase of assembly elections, Sanjay Singh, the candidate for the Munger constituency…
