IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी का मानना है कि एडम जाम्पा को भारत में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर करने से इस लेग स्पिनर की टेस्ट महत्वकांक्षाओं को करारा झटका लगा होगा. डेविड हसी ने गुरूवार को ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘जाम्पा ने बिग बैश लीग शुरू होने से पहले विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए लाल गेंद का शील्ड मैच खेला था और उसमें उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.’
भारत-AUS टेस्ट सीरीज से कट गया इस खतरनाक खिलाड़ी का पत्ता
डेविड हसी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड और चयनकर्ताओं के चेयरमैन जॉर्ज बेली का मानना था कि जाम्पा भारत जाने वाली टीम में होगा.’ डेविड हसी का मानना है कि अगर जम्पा का चयन होता तो वह भारत में काफी सफल रहता.
सदमे से हो गया बुरा हाल
डेविड हसी ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि एडम (जम्पा) को टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि अगर ऐसा होता तो वह काफी अच्छी गेंदबाजी करता. वह अनिल कुंबले से ज्यादा अलग नहीं है, जो भारत के लिए कई वर्षों तक शानदार गेंदबाज बने रहे.’ डेविड हसी ने कहा, ‘पूरी तरह से उपमहाद्वीप का चयन, मुझे लगता है कि वह अच्छा काम करता, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके इस तरह बाहर किए जाने से उनकी टेस्ट महत्वकांक्षाओं को गहरा झटका लगा.’
(Source Credit – PTI)
CM Yogi alleges SP leaders have links to cough syrup racket culprits
LUCKNOW: The winter session of the Uttar Pradesh Legislature began on Friday amid sharp political exchanges over the…

