भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी देखने को मिला है. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को IPL मैच ब्लैकआउट के कारण रद्द कर दिया गया है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिम के कई राज्यों में ब्लैकआउट किया गया था. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किए गए पाकिस्तान के हवाई हमले को गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया और सायरन बजने लगे.
क्या है IPL को लेकर Plan-B?
BCCI खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IPL को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, सरकार से सलाह ले रहे हैं और जल्द आईपीएल पर अंतिम फैसला लेंगे. स्थिति दिन-ब-दिन बदल रही है. हमें जो भी बताया जाएगा, हम करेंगे और सभी हितधारकों को सूचित करेंगे. फिलहाल, हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, फैंस और हितधारकों की सुरक्षा है.’जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं, जिसमें लीग को रोकना या टूर्नामेंट के कार्यक्रम में संशोधन करना भी शामिल है.
धर्मशाला में रद्द किया गया मैच
सूत्रों ने बताया कि धर्मशाला में मैच को रोकने का फैसला मेजबान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक टॉप क्रिकेट अधिकारी के फोन कॉल के बाद लिया गया. इसके बाद लाइट टावर बंद हो गए और मैदान पर आंशिक रूप से अंधेरा छा गया. जल्द ही दर्शकों को बाहर निकलने के लिए कहा गया. IPL के चेयरमैन अरुण धूमल फैंस को धर्मशाला स्टेडियम से बाहर जाने के लिए इशारा कर रहे थे. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टीमों के खिलाड़ियों को अपनी बसों में सवार होकर टीम होटल जाने के लिए कहा गया.
विदेशी खिलाड़ी चिंतित
एक खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें पठानकोट के नजदीकी इलाके में हमलों के बारे में बताया गया. हमें तुरंत होटल वापस जाने के लिए कहा गया. कुछ अफरा-तफरी मच गई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम बस में बैठे थे और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी उसी बस में बैठे थे. हम बाहर जाना चाहते थे लेकिन वहां बहुत भीड़ थी. विदेशी खिलाड़ी चिंतित थे और उनमें से कई घर लौटना चाहते थे.’ धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद होने की वजह से BCCI अब प्लान बी पर काम कर रहा है.
सामने आया BCCI का रिएक्शन
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हम टीमों को ट्रेन से दिल्ली पहुंचा सकते हैं. BCCI हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है.’ यह समझा गया है कि फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को स्थिति के बारे में बता रही हैं और आश्वासन दे रही हैं कि अगर उनमें से कोई भी अपने देश वापस जाना चाहता है, तो यात्रा की सुविधा दी जाएगी. बीसीसीआई अन्य बोर्डों को भी स्थिति के बारे में बता सकता है और अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है.
ISRO Lines Up 7 Launches, Including Uncrewed Gaganyaan Mission By March 2026
New Delhi : ISRO has lined up seven launch missions by March next year, including one to demonstrate…

