Sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया में से टेस्ट का वर्ल्ड कप जीतेगा ये देश, इस दिग्गज ने बताया चौंकाने वाला नाम| Hindi News



IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड की परिस्थितियों में अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत के खिलाफ उसका पलड़ा भारी करता है. उन्होंने साथ ही कहा कि चोटिल जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल दो अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं जो चोटों के कारण सात से 11 जून तक होने वाले फाइनल से बाहर हो गए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा WTC की ट्रॉफी?इयान चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर अपने कॉलम में लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के नहीं खेलने से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.’ चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत से थोड़ा बेहतर है जबकि स्पिन विभाग में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा भारी है.
इस दिग्गज ने बताया चौंकाने वाला नाम  
इयान चैपल ने कहा, ‘भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सफलता हासिल की है. मजबूत ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ उनका काम कठिन होगा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुभमन गिल पर भी ध्यान देने की जरूरत है. वह बिना किसी डर के खेलते हैं और उनकी शॉट खेलने की मानसिकता है जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर भी नहीं बदलेगी.’
ये देश प्रबल दावेदार
परिस्थितियों को देखते हुए इयान चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया थोड़ा प्रबल दावेदार है. इयान चैपल ने कहा, ‘मैच इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेला जा रहा है जो ऑस्ट्रेलियाई के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के थोड़ा अनुकूल है.’ इयान चैपल ने कहा, ‘अगर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष तेज गेंदबाजी तिकड़ी उपलब्ध है तो यह उन्हें थोड़ा प्रबल दावेदार बनाता है. वे किसी भी समय अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन जून की शुरुआत में इंग्लैंड के हालात उनके अनुकूल होने चाहिए.’ चैपल ने कहा, ‘मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की मौजूदगी वाला भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और विकेट लेने की क्षमता में ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी से थोड़ा ही पीछे है.’
बहुत कुछ इस बात पर निर्भर
इयान चैपल ने कहा कि WTC Final में मानसिक मजबूती अहम होगी. इयान चैपल ने कहा, ‘जो टीम सबसे अधिक लचीलापन प्रदर्शित करती है, उसके जीतने की संभावना तब तक अधिक होगी जब तक प्रतियोगिता खराब मौसम से प्रभावित नहीं होती है. बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाज प्रतिभाशाली विरोधी तेज गेंदबाजों का सामना कैसे करते हैं. ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की बड़े स्कोर बनाने की क्षमता पर काफी अधिक निर्भर है लेकिन डेविड वॉर्नर की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए.’ 
(Source Credit – PTI)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार : बिना गारंटी के बैंक रोजगार के लिए लोन नहीं दे रहा है? तो ऐसे करें अप्लाई… झटपट मिलेगा पैसा

उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक सुनहरा अवसर है जो बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने…

Mahindra and Manulife Agree to Establish 50:50 Life Insurance Joint Venture in India
Top StoriesNov 13, 2025

महिंद्रा और मनुलिफे ने भारत में 50:50 जीवन बीमा सहयोगी कंपनी स्थापित करने के लिए सहमति व्यक्त की है।

मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) और मैनुलाइफ ने आज एक संयुक्त घोषणा की कि दोनों कंपनियों ने…

Scroll to Top