Uttar Pradesh

भांजे के प्यार में पागल तीन बेटियों की मां हुई फरार, पति ने किया सुसाइड, साड़ी के फंदे से लटा मिला शव

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी पत्नी अपने भांजे के साथ फरार हो गई थी. घटना से पूरे गांव में सन्नाटा और सनसनी फैल गई, जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव की बताई जा रही है.

35 वर्षीय अशोक अहिरवार दिल्ली में मजदूरी करता था. उनकी शादी लगभग 12 साल पहले कुलपहाड़ कस्बा की निवासी पूजा से हुई थी. दंपती की तीन बेटियां हैं. अशोक का 22 वर्षीय भांजा जयचंद भी दिल्ली में ही मजदूरी करता था और अक्सर मामा के घर आता-जाता रहता था. इसी दौरान, जयचंद और उसकी मामी पूजा बेहद नजदीक आ गए और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए.

मामी-भांजे के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि उन्होंने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं. ऐसा बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर को पूजा तीनों बेटियों को लेकर गांव जाने के बहाने घर से निकली थी. लेकिन, रास्ते में वह अपने भांजे जयचंद के साथ फरार हो गई. जब पूजा घर नहीं पहुंची तो अशोक ने खोजबीन शुरू की. तो भांजे जयचंद ने फोन कर बताया कि वह अपनी मामी को लेकर भाग गया है, क्योंकि वो अपनी मामी से प्यार करता है.

इस बात को सुनते ही अशोक का दिल टूट गया. पत्नी और बेटियों की तलाश में अशोक दिल्ली से सुगिरा गांव पहुंचा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गहरे सदमे में डूबे अशोक ने पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब उसे फंदे पर लटकते देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में सीओ रविकांत गौड़ ने बताया कि मृतक के भाई राजू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सुसाइड के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 30, 2026

यूपी को पुलिस स्टेट नहीं बनने देंगे… इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- जजों पर दबाव डाल रहे अधिकारी

Last Updated:January 30, 2026, 22:22 ISTइलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाते हुए…

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के केस में गिरफ्तार दो बिल्डरों को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी 3 शर्तें

Last Updated:January 30, 2026, 21:03 ISTइंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में गिरफ्तार दो बिल्डरों को कोर्ट…

Scroll to Top