Uttar Pradesh

भाजपा के दारा सिंह निर्विरोध पहुंचे विधान परिषद, क्या यूपी कैबिनेट में मिलेगी जगह?



लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता दारा सिंह चौहान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित पार्टी के अन्य सदस्यों ने चौहान को उनकी जीत पर बधाई दी. दारा सिंह चौहान को यूपी कैबिनेट में जगह मिलने की कयास लगाई जा रही है.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लिखा, ‘‘माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री दया शंकर सिंह एवं पार्टी पदाधिकारियों ने आज विधान भवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को निर्विरोध जीत की बधाई दी.’’

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एकमात्र खाली सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. इस सीट पर भाजपा ने दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया. बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस ने भी इन चुनावों में कोई रुचि नहीं दिखाई थी.

दारा सिंह सपा छोड़कर भाजपा मे शामिल हुए थे. सपा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद घोसी मे हुए उप चुनाव में दारा सिंह चुनाव हार गए थे. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद दारा सिंह चौहान सपा से भाजपा में शामिल हो गए थे. वह राज्य की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें…कूड़े का ढेर बना मौत का कारण, पड़ोसियों ने शख्स को दी खौफनाक सजा, जानें क्या रही वजहहमास के हमले में मारे गए 21 इजराइली सैनिक, रॉकेट हमले से मची भयानक तबाही
.Tags: BJP, Dara Singh Chouhan, Deputy CM Keshav MauryaFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 03:15 IST



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

Scroll to Top