Health

Beware of viral fever it may be new covid-19 variant know how to identify it | वायरल बुखार से सावधान, कहीं ये कोरोना का नया वेरिएंट तो नहीं? इस तरह करें पहचान



वायरल बीमारियों के साथ सबसे बड़ी परेशानी यही है कि वो कभी खत्म नहीं होतीं, बल्कि म्यूटेट होकर यानी नई नई शक्ल में वापस आती रहती हैं. जिसे साइंस की भाषा में म्यूटेशन कहा जाता है. कोरोना का वायरस एक बार फिर म्यूटेट होकर एक नए वेरिएंट के रुप में आ गया है. इस वेरिएंट का नाम है JN.1. ये वेरिएंट BA.2.86 का ही एक प्रकार है.
सरकार के रूटिन एक्सरसाइज में बीते 8 दिसंबर को केरल के त्रिवेंद्रम में कोरोना के इस नए वेरिएंट का केस मिला. 79 साल की एक महिला में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इस महिला का सैंपल 18 नवंबर को लिया गया था, जिसमें कोविद का JN.1. वेरिएंट मिला है. इससे पहले भारत में सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में कोरोना के जेएन.1 संक्रमण का पता चला था. उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. सरकार के सूत्रों के मुताबिक केरल और तमिलनाडु में इस वेरिएंट के कुछ केस मौजूद हैं, हालांकि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है.WHO ने किया सावधानWHO ने इस वेरिएंट को लेकर सावधान किया था. इस वॉर्निंग की दो वजहे हैं, पहली वजह ये है कि इस वेरिएंट में अब तक 40 से ज्यादा म्यूटेशन्स हो चुके हैं, इतनी तेजी से शक्ल बदलने वाला ये कोविड का पहला वेरिएंट कहा जा सकता है. वहीं, दूसरी वजह ये है कि इस पर वैक्सीन से मिली इम्युनिटी काम नहीं कर रही है. ये वेरिएंट सबसे पहले लक्जमबर्ग में मिला जो उत्तर पश्चिमी यूरोप का एक छोटा सा देश है. लेकिन अब इसके शिकार हुए मरीज इंग्लैंड, फ्रांस, आइसलैंड और अमेरिका में भी मिल चुके है. एक्सपर्टस के मुताबिक ये तेजी से फैला है इसलिए सावधान रहना बेहद जरुरी है.
एक्सपर्ट की रायनोएडा स्थित फेलिक्स अस्पताल के डॉक्टर जेबा खान ने बताया कि वायरल बुखार की मार झेल रहे भारत में नए म्यूटेशन को पकड़ना आसान नहीं होगा. इसलिए सर्दियों की आहट को समझते हुए किसी भी तरह के वायरल बुखार से खुद को बचा कर रखें.
वायरल बुखार और कोरोना के बीच अंतरवायरल बुखार के लक्षण आमतौर पर धीरे-धीरे विकसित होते हैं, जबकि कोरोना के लक्षण अचानक से हो सकते हैं.वायरल बुखार के लक्षण आमतौर पर 3-7 दिनों तक रहते हैं, जबकि कोरोना के लक्षण 2-14 दिनों तक रह सकते हैं.वायरल बुखार के मरीजों में स्वाद या गंध का नुकसान या त्वचा पर चकत्ते आमतौर पर नहीं होते हैं, जबकि कोरोना के मरीजों में ये लक्षण आमतौर पर होते हैं.
वायरल बुखार और कोरोना की पहचान कैसे करें?यदि आपको वायरल बुखार के लक्षण हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं जिसे हाल ही में कोरोना हुआ हो. यदि आपने किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें. यदि आपके पास वायरल बुखार के लक्षण हैं, लेकिन आपने किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं, तो भी अपने डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है. डॉक्टर आपके लक्षणों की जांच करेंगे और यह निर्धारित करेंगे कि आपको क्या उपचार की आवश्यकता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…आज अनजान चीजों का खतरा ज्यादा, इस चीज का दान बचाएगी जान – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को…

Telangana HC Summons HYDRAA Chief In Bathukammakunta Contempt Case
Top StoriesNov 1, 2025

तेलंगाना हाईकोर्ट ने बथुकम्माकुंटा में अवमानना मामले में हाइड्राा के प्रमुख को सम्मन किया

हैदराबाद: तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाइड्राा के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ को 27 नवंबर को एक अवमानना मामले में…

Red Cross transfers three bodies to Israeli authorities in rare coordination
WorldnewsNov 1, 2025

लाल क्रॉस ने तीन शवों को इज़राइली अधिकारियों को देने के लिए असामान्य समन्वय में स्थानांतरित किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रॉस रेड (आईसीआरसी) ने गुरुवार को यह घोषणा की कि उसने “दोनों पक्षों की मंजूरी और अनुरोध…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

कानपुर न्यूज़ : “28 दिन में कैसे होगा 6 महीने का सिलेबस…,” कानपुर की इस विश्वविद्यालय में परीक्षा की डेट आते ही हंगामा

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिससे छात्र और…

Scroll to Top