वाराणसी. यूपी के वाराणसी में इन दिनों एक चाय की दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है. प्यार में धोखा खाए एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की याद में चाय की दुकान खोली और उसका नाम ‘बेवफा चाय वाला’ (Bewafa Chai Wala) रख दिया. इतना ही नहीं, इस चाय वाले के दिल में आज भी प्रेमी जोड़ों के लिए खास प्रेम है, जिसके कारण वो प्रेमी जोड़ों को डिस्काउंट पर चाय पिलाता है. शाम के वक्त चाय का स्वाद लेने वालों की भीड़ होती है.वाराणसी के कैंट स्टेशन पर कमलापति त्रिपाठी स्मारक के पास इस बेवफा चाय वाले की दुकान है. दोपहर 2 बजे से रात के 11 बजे तक ये चाय वाला लोगों को चाय पिलाता है. इसके अनोखे नाम के कारण लोग खुद दुकान पर चले आते हैं और फिर जो चाय पीता है, वह इनके स्वाद का दीवाना हो जाता है.डिस्काउंट पर पिलाता है चायदुकानदार अनुराग सोनकर ने बताया कि वो प्रेमी जोड़ों को 15 रुपये में चाय पिलाते हैं. अगर कोई प्यार में धोखा खाया है या फिर अकेला है, उसके लिए एक चाय की कीमत 10 रुपये है. अनुराग ने बताया कि मैंने प्यार में धोखा खाया था और काफी दिन परेशान रहा था. इसके बाद उन्होंने चाय की दुकान खोली तो ‘बेवफा चाय वाला’ नाम रख दिया.लोग हुए चाय के फैनदुकान पर चाय पीने आए आकाश ने बताया कि इस बेफवा चाय वाले की चाय बेहद शानदार है. इसकी एक चुस्की में ही मजा आ जाता है. साथ ही बताया कि वह दुकान के अनोखे नाम को देखकर यहां आए थे और जब उन्होंने चाय चखी तो वह इसके फैन हो गए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 18:30 IST
Source link
Maharashtra minister bought Rs 200-crore land for Rs 3 crore, claims Wadettiwar
Congress leader Vijay Wadettiwar on Saturday alleged that Maharashtra Minister Pratap Sarnaik had acquired a four-acre land parcel,…

