बेटी की टूट गई थी शादी, फिर भी दामाद संग कैसे भाग गई सास, पुलिस ने बताई पूरी कहानी – Saas runs away with Damad before Daughter Wedding in gonda return within 3 days how their love story start even after engagement broken

admin

अमेरिका को ले डूबे ट्रंप? 2 साल में पहली बार सिकुड़ी इकोनॉमी

Last Updated:April 30, 2025, 19:51 ISTGonda Saas Damad Love Story: गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में दामाद के संग भागी सास को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि रामस्वरूप से महिला की बेटी की शादी टूट गई थी. बेटी…और पढ़ेंगोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में दामाद के संग भागी सास को लेकर हो रहे चौंकाने वाले खुलासे…. गोंडा. गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में दामाद के संग भागी सास को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बेटी की शादी से पहले 27 अप्रैल को सास अपने होने वाले दामाद रामस्वरूप के साथ फरार हो गई थी. पुलिस ने 48 घंटे में बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि छह महीने पहले बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक रामस्वरूप के साथ गोंडा के खोड़ारे क्षेत्र की एक लड़की का विवाह तय हुआ था. इसी बीच रामस्वरूप और सास के बीच बातचीत होनी शुरू हो गई. बातचीत इस कदर बढ़ी की दोनों में प्रेम की पींगे बढ़ने लगीं. जब घरवालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने शादी तोड़ दी. लड़की की शादी अलग जगह तय कर दी. 9 मई को लड़की की शादी होनी है. शादी तो अलग तय हो गई लेकिन होने वाले सास और होने वाले दामाद के बीच बातचीत होती रही. इश्क परवान चढ़ गया. अचानक 27 अप्रैल को सुबह सास और दाद फरार हो गए.

परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी. हालांकि पहले महिला के पति ने अपहरण और जेवरात लेकर भागने की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी थी. दामाद और सास के एक साथ भागने का मामला जब तूल पकड़ा तो पुलिस भी सक्रिय हुई. 29 तारीख को बस्ती से महिला को युवक के साथ बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने युवक को बस्ती में उसके परिजनों के हवाले किया वहीं महिला को खोड़ारे थाने पर लेकर आई और उसको उसके पति के सुपुर्द कर दिया. 9 मई को लड़की की शादी है. बेटी की मां कन्यादान करेगी या परिवार वाले उसको इस मांगलिक कार्यक्रम से दूर रखेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.

दामाद ने गिफ्ट किया था फोनपुलिस जांच में सामने आया कि रामस्वरूप ने शादी तय होने के बाद युवती को फोन गिफ्ट किया था. शुरू में तो लड़के ने लड़की से बातचीत की लेकिन धीरे-धीरे युवक युवती से बात न करने की बजाय उसकी मां से बातचीत करने लगा. सास-दामाद में रोज घंटों-घंटों बातें होने लगीं. घरवालों ने अलीगढ़ की घटना से सबक लेते हुए रिश्ता तोड़ लिया. लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी. शादी टूट गई लेकिन दामाद और सास के बीच बातों का सिलसिला चलता रहा. दोनों घंटों फोन पर बातें करने लगे. दोनों के बीच रिश्ता गहराता गया.

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया, ‘थाना दुबौलिया बस्ती से महिला को बरामद किया गया है. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह रामस्वरूप नाम के व्यक्ति के साथ चली गई थी और अब वह अपने पति के साथ जाना चाहती थी.’
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :April 30, 2025, 19:51 ISThomeuttar-pradeshबेटी की टूट गई थी शादी, फिर भी दामाद संग कैसे भाग गई सास, पुलिस ने बताई कहानी

Source link