X
बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
UP Government Schemes for Girls: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (CM Kanya Sumangla Yojna) का उद्देश्य बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक आर्थिक सुरक्षा देना है, ताकि पारिवारिक आर्थिक तंगी उनकी पढ़ाई में बाधा न बने. इस योजना के तहत सरकार कुल 25,000 रुपए की सहायता राशि छह चरणों में प्रदान करती है. वन स्टॉप सेंटर की मनोसामाजिक परामर्शदाता चारु चौधरी के अनुसार, बेटी के जन्म पर 5,000 रुपए, एक वर्ष तक सभी टीकाकरण पूर्ण होने पर 2,000 रुपए, कक्षा 1 और कक्षा 6 में प्रवेश पर क्रमशः 3,000-3,000 रुपए, कक्षा 9 में प्रवेश पर 5,000 रुपए तथा 10वीं/12वीं उत्तीर्ण कर डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश लेने पर 7,000 रुपए दिए जाते हैं. यह राशि किताबें, फीस, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में सहायक होती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideosबेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
Ram Temple Trust to seek SC’s title suit evidence for museum preservation
Using modern technology, the museum will showcase ancient remains alongside important events from the Treta era. The galleries…

