Uttar Pradesh

बेटा गया कमाने तो 3 बच्चों की मां लगी इश्क फरमाने, सास-ससुर ने किया विरोध तो प्रेमी संग मिलकर बहू ने पीटा



अखिलेश सोनकर/चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद में सास-ससुर को बहू को दूसरे के साथ अवैध संबंध मनाने का विरोध करना भारी पड़ गया है, जिससे बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास-ससुर की जमकर पिटाई कर दी है. सास-ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल सास-ससुर की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

दरअसल ये पूरा मामला चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के बिहटा गांव का है. जहां के रहने वाले पीड़ित सास-ससुर ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके बेटे रविन्द्र की शादी 8 साल पहले राजापुर की रहने वाली गीता से हुआ था. मेरे बेटे-बहूको तीन बच्चे भी हैं लेकिन मेरे बेटे के बाहर कमारे जाने के बाद बहूकिसी गैर आदमी के साथ नाजायज संबंध रखती है. पीड़ित सास-ससुर ने आगे बताते हुए कहा कि बहूका गांव के ही रहने वाले नीरज नाम के व्यक्ति से पिछले दो सालों से अवैध संबंध चल रहा है और वह खुलेआम बहू से मिलने के लिए घर आता जाता है और उनकी बहू भी उसके साथ खुलेआम घूमती है और उसके साथ उनके घर पर भी रहती है.

हालात तब गंभीर हो गए जब दो दिन पहले बहू नीरज के साथ दो दिनों से लापता हो गई. जब वह अपने प्रेमी के साथ घर आई तो उन्होंने अपनी बहू की इस करतूत का विरोध किया तो बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी है. बहु और उसके प्रेमी की पिटाई से बचने के लिए डायल 112 नंबर की पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस ने उनका मेडिकल तो करा दिया लेकिन मऊ थाने की पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी है और उल्टा उन्हें उन्हें डांट कर भगा दिया है जिससे न्याय न मिलने पर अब वह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आए हैं और आरोपी बहू व उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वही इस मामले में मऊ थाना प्रभारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Big crime, Chitrakoot News, Chitrakoot news today, UP policeFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 11:37 IST



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top