वसीम अहमद/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां बेटे की शादी से पहले ही समधी और समधन फरार हो गए. कासगंज में बेटे की शादी तय करने आए एक व्यक्ति को समधन से इश्क हो गया. समधन के घर पर आते-जाते दोनों के बीच बातें बढ़ने लगी और कुछ दिन बाद दोनों गायब हो गए. जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए. फिलहाल लड़की के पिता ने लड़के के पिता के खिलाफ अगवा करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली गंजडुंडवारा में मामला दर्ज कराया गया है.मामला गंज डुंडवारा क्षेत्र का है जहां एक माह पूर्व दो परिवारों ने अपने बेटे-बेटी की शादी का रिश्ता आपस में तय किया था. लड़की के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का रिश्ता आरोपी शकील के पुत्र से तय हुआ था. रिश्ता तय होने के बाद उसकी पत्नी और आरोपी के बीच घर आने जाने के दौरान बातचीत होने लगी और बच्चों की शादी से पहले ही आरोपी उसकी पत्नी को अगवा कर कहीं ले गया. लड़की की मां के 7 बच्चे हैं जबकि आरोपी शकील 10 बच्चों का पिता है.जानकारी देते हुए कासगंज जनपद के सीओ पटियाली विजय राना ने इस संबंध में बताया कि थाना गंज डुंडवारा के ग्राम सुजावल पुर निवासी श्री पप्पू द्वारा 8 जून को ये सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी 3 जून से लापता है. इस मामले मे थाना गंज डुंडवारा पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई. पप्पू द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2024 को पुनः एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा गनेश पुर निवासी शकील आदि पर आरोप लगाया कि वो उसकी पत्नी को भगा ले गया है. इस संबंध में नियमानुसार सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है. विवेचना प्रचलित है. शीघ्र ही वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी.FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 20:36 IST
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

