Uttar Pradesh

बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभर रहा UP का ये ताल, अब यहां आइलैंड भी होगा विकसित



रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर का रामगढ़ ताल एक ऐसी है जगह जहां हर किसी को जाना बेहद पसंद है. चाहे शहर के लोग हो या शहर में घूमने आए बाहर के टूरिस्ट इन सभी के लिए, एक अच्छा स्पॉट घूमने खाने के लिए रामगढ़ ताल बनता जा रहा है. पिछले कुछ समय से यहां पर टूरिस्ट की जबरदस्त भीड़ होती है और शहर के लोग भी इसका खूब आनंद उठा रहे हैं. वहीं GDA की ओर से लगातार यहां की सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है. जिससे इसे टूरिस्ट हब बनाया जा सके और अब वैसा ही होता नजर आ रहा है.

शहर के तारामंडल में मौजूद रामगढ़ ताल टूरिस्ट के लिए जबरदस्त प्लेस है. यहां पर घूमने फिरने की सारी सुविधा मौजूद है और भी कई नए काम किया जा रहे हैं. जिसके जरिए टूरिस्ट को आकर्षित किया जा सकें और यहां की टूरिज्म एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा सकें. वहीं GDA वीसी आनंद वर्धन द्वारा निरीक्षण में रामगढ़ ताल में ऐसी जगह तलाश की जा रही है. जहां जल्द ही आइलैंड भी विकसित किया जा सके. इस आईलैंड के विकसित होने से टूरिस्ट का आकर्षण यहां बढ़ेगा. साथ यहां और भी कई तरह की एक्टिविटी टूरिस्ट के लिए शुरू की जाएगी.

टूरिस्ट यहां ले सकते हैं मजा

शहर में मौजूद रामगढ़ ताल की सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है. वहीं अब नवरात्र में टूरिस्ट के लिए रामगढ़ ताल में क्रूज चलने लगेगा जिसकी सवारी शहर वासी और बाहर से आए लोग करेंगे. इसके साथ ही जल्द यहां हर्बल पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें पाथ वे होगा साथ ही कई तरह के आयुर्वेदिक पेड़ पौधे यहां मौजूद रहेंगे. वहीं कुछ दिनों में ही टूरिस्ट के लिए रामगढ़ ताल में वॉटर स्पोर्ट्स भी शुरू कर दिया जाएगा. जिसके जरिए पैराग्लाइडिंग और कई तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी यहां टूरिस्ट कर सकेंगे.
.Tags: Best tourist spot, Gorakhpur news, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 15:11 IST



Source link

You Missed

Transgender numbers continue to fall, plus blood test spots dozens of cancers
HealthOct 24, 2025

लिंग परिवर्तनकर्ताओं की संख्या लगातार कम हो रही है, साथ ही रक्त परीक्षण से दर्जनों कैंसर का पता चला

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! हेल्थ न्यूज़लेटर Awam Ka Sach आपको स्वास्थ्य, कल्याण, रोग, मानसिक…

MP cracks down on carbide guns after 300 injured, mostly children, teenagers
Top StoriesOct 24, 2025

मध्य प्रदेश ने कार्बाइड पिस्तौलों पर कार्रवाई की बाद में 300 घायल, ज्यादातर बच्चे और किशोर

भोपाल: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अधिकारियों ने कार्बाइड गन के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है।…

Scroll to Top