Health

best hair oil for hair massage know how to do hair massage sar ki malish karne ka tarika samp | Best Oil for Hair: इस मौसम में सिर्फ इन 3 तेल से करनी चाहिए बालों की मालिश, जानें सही तरीका



Hair Massage Benefits: बालों को मजबूत, घना और काला बनाए रखने के लिए सिर में तेल की मालिश करना जरूरी है. बालों की मालिश करके जड़ों को पोषण मिलता है और सिर में ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है. लेकिन हर मौसम में शरीर की जरूरत बदल जाती है. इसलिए, सर्दियों में कुछ खास तरह के तेलों से सिर की मसाज करनी चाहिए. आइए जानते हैं कि ठंड में बालों में मसाज करने के लिए कौन-सा तेल बेस्ट रहता है.
ये भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे को बदसूरत बना देंगी ये 4 चीज, यूज करने से पहले जरूर अपनाएं ऐसी सेफ्टी
How to do Hair Massage: बालों में मालिश कैसे करें?सबसे पहले तेल को सिर में डालें और उंगलियों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें. अपनी उंगलियों से स्कैल्प को हल्के हाथों से रगड़ें. इसके साथ ही सिर के आगे और गर्दन के पास का हिस्सा भी मसाज करें. इस तरह कुछ देर सिर की मालिश करते रहें. बालों की मसाज के बाद करीब 1 घंटा बालों में तेल लगा रहने दें और फिर बाल धो लें.
Best Hair Oil in Winters: सर्दियों में बालों के लिए बेस्ट तेलसर्दियों में सिर की मसाज करने के लिए निम्नलिखित हेयर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
1. Olive Oil for Hair: बालों में ऑलिव ऑयल से मसाजजैतून के तेल यान ऑलिव ऑयल में विटामिन ई, ऑलेइक एसिड आदि पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों में जाकर पोषण देते हैं. यह हेयर ऑयल बालों की नमी को बनाए रखने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार होता है.

ये भी पढ़ें: Fast Weight loss: ये आदतें अपनाने के बाद पिघलने लगेगी पेट की चर्बी, वेट लॉस के बाद मिलेगी पतली कमर
2. सिर की मालिश के लिए तिल का तेलतिल का तेल गर्म होता है, जो सर्दियों में ठंड से बचाव देने और ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने में मदद करता है. तिल का तेल बालों में इंफेक्शन होने से बचाता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ उन्हें मजबूत भी बनाता है.
3. बालों के लिए बादाम का तेलबादाम में प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की मजबूती देने के साथ टेक्सचर सुधारते हैं. इससे बाल प्राकृतिक रूप से मजबूत और काले बनता है. इसके साथ ही बालों की नमी भी मौजूद रहती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 16, 2025

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विधायक नंजेगौड़ा की चुनावी जीत को रद्द कर दिया और मतों की गिनती का आदेश दिया

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक के ईलेक्शन को रद्द कर दिया, जिन्होंने कोलार जिले…

Scroll to Top