Bengaluru Water Crisis: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने बताया है कहा कि बेंगलुरु में जल संकट का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती चरण के तीन मैचों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीवेज प्लांट का पानी मैदान के आउटफील्ड और पिच के लिए उपयोग किया जाएगा. बता दें कि बेंगलुरु पिछले चार दशक के सबसे गंभीर जल संकट से जूझ रहा है. इस दौरान आगामी आईपीएल में इस शहर में होने वाले मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग उठ रही है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होम टीम RCB को टूर्नामेंट के पहले चरण में तीन मुकाबले खेलने हैं. इस बीच कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बयान दिया है.
KSCA ऑफिसर ने दिया बयान कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शुभेंदु घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘फिलहाल हम किसी संकट का सामना नहीं कर रहे हैं. हमें पानी के उपयोग के संबंध में राज्य सरकार से जानकारी मिल गई है और हम (केएससीए ऑफिसियल) दिशानिर्देशों का पालन करने के बारे में लगातार बैठक कर रहे हैं.’ बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें बागवानी या वाहन धोने जैसे किसी अन्य उद्देश्य के लिए पीने योग्य पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गई थी.
नहीं होगी पानी की कमी
घोष ने उम्मीद जतायी है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी आउटफील्ड और पिच को पानी देने जैसे उद्देश्यों के लिए पर्याप्त होगा. उन्होंने कहा, ‘हम पहले से ही एसटीपी संयंत्र से पानी का उपयोग आउटफील्ड, पिच और स्टेडियम के अन्य प्रयोजनों के लिए कर रहे हैं. हमें मैच के आयोजन लिए 10000-15000 लीटर पानी की आवश्यकता हो सकती है और हमें यकीन है कि इसे एसटीपी प्लांट से हासिल कर सकते हैं.’ घोष ने कहा, ‘हमें इन कामों के लिए भूजल का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है. हां, हम पानी के उपयोग पर सरकार की नई नीति पर करीब से नजर रख रहे हैं, लेकिन हम आदेश में सभी बिंदुओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं.’
सुचारू रूप से होंगे मैच
शहर की झीलों को पुनर्जीवित करने जैसी हरित पहल में अहम भूमिका निभाने वाले रॉयल चैलेंजर्स के अधिकारी भी शहर में पानी की कमी के बावजूद मैच आयोजित करने को लेकर आश्वस्त दिखे. टीम के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘हम स्थिति से अवगत हैं और केएससीए ऑफिसियल के संपर्क में हैं, लेकिन यहां शुरुआती मैच से पहले हमारे पास दो सप्ताह का समय है. इसलिए, हम मैचों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने आगे बताया, ‘यह जगह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नॉर्म्स का भी अनुपालन करता है, इसलिए ऐसे सेनारिओ से निपटने के लिए यहां पहले से ही एक सिस्टम मौजूद है.’
पहले स्टेज में होंगे तीन मुकाबले
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल के पहले चरण में चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 मार्च, 29 मार्च और दो अप्रैल को क्रमश: पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…
