Health

Benefits Pumpkin Face Mask Pumpkin removes many problems of the face brmp | Benefits Pumpkin Face Mask: कद्दू से चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, चमक उठेगी स्किन, बस इस तरह करें इस्तेमाल



Benefits Pumpkin Face Mask: कद्दू एक ऐसा फल है, जो सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है. इसकी मदद से आप एक चमकता हुआ चेहरा आसानी से पा सकते हैं. कद्दू में पाए जाने वाले तत्व स्किन को यंग एंड ग्लोइंग बनाने में भी आपकी मदद करते हैं. खास बात ये है कि कद्दू फेस मास्क को आप घर पर बेहद कम कीमत और कम समय में तैयार कर सकते हैं. 
कद्दू फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन पर मौजूद पिम्पल्स, टैनिंग, सन बर्न जैसे दाग-धब्बे हट सकते हैं. नीचे जानिए कद्दू के फेस पैक तैयार करने का तरीका और इसके फायदे.
चेहरे पर कद्दू लगाने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of applying pumpkin on face)
1. कद्दू और अंडा फेस मास्क (Pumpkin and Egg Face Mask)
सबसे पहले आप कद्दू को उबाल कर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें
अब आप इसमें एक अंडे का सफेद भाग मिक्स कर लें. 
फिर इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें.
इस पेस्ट को फेस पर मास्क की तरह से लगाएं.
इसके करीब बीस मिनट के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.
2. कद्दू और ओटमील फेस मास्क (Pumpkin and Oatmeal Face Mask)
कच्चे कद्दू को धोकर बारीक पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें. 
अब इसमें एक बड़ा चम्मच ओटमील यानी दलिया मिक्स करें और अच्छी तरह से फेंट लें. 
इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें.
इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. 
इस मास्क को बीस मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर सादे पानी से धो लें.
3. कद्दू और दालचीनी फेस मास्क (Pumpkin and Cinnamon Face Mask)
सबसे पहले लगभग सौ ग्राम कद्दू को छोटे टुकड़ों में काटकर, धोकर उबाल लें. 
फिर इसको अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट बना लें. 
अब इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और इतना ही कच्चा दूध मिक्स करें. 
फिर आधा चम्मच डालचीनी पाउडर भी इसमें मिलाएं. 
अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से फेंट कर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. 
इसको बीस मिनट तक लगा रहने दें फिर सादे पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें; इस वजह से चेहरे पर उम्र से पहले आती हैं झुर्रियां, जानिए इन्हें दूर करने के 3 असरदार उपाय
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

Scroll to Top