Benefits of walnuts: आज हम आपके लिए अखरोट के फायदे लेकर आए हैं. ड्राई फ्रूट्स का राजा कहलाने वाला अखरोट सिर्फ दिमाग के लिए नहीं बल्कि ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद ड्राई फ्रूट (Dry Fruits) है. अखरोट में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद हैं, जो हमें कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.
अखरोट में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in walnuts)अखरोट में हेल्दी फैट, फाइबर, विटमिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो सिर्फ ब्रेन हेल्थ और मेमरी के लिए ही फायदेमंद नहीं है, बल्कि आपकी ओवरऑल सेहत के लिए भी बेस्ट माना जाता है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फॉरस, कॉपर, सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी ऐसिड जैसे कई पोषक भी होते हैं.
भीगे अखरोट खाने के फायदे (These are the benefits of eating soaked walnuts)
ब्लड शुगर कंट्रोल करता है .
बॉडी से एक्स्ट्रा फैट कम करता है.
पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है.
नींद बेहतर करता है .
वजन कंट्रोल में रहता है.
इम्यूनिटी बूस्ट करता है.
कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है.
डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी है.
इसमें पाए जाने वाले अल्फा-लिनोलेनिक ऐसिड हड्डियों को मजबूत करता है.
अखरोट खाने का सही तरीका (right way to eat walnuts)अखरोट बेहद फायदेमंद (Akhrot Ke Fayde) होता है, लेकिन अगर इसे रातभर पानी में भिगोकर अगले दिन खाया जाए तो इसके गुणों में और वृद्धि हो जाती है. रात में सोने से पहले 2 अखरोट को पानी में भिगो दें. जब सुबह नींद खुले तो खाली पेट सेवन करें.
इन लोगों के लिए लाभकारी है अखरोट (Walnut is beneficial for men)आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, अखरोट पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद है. इसमें ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जिससे स्पर्म क्वालिटी में सुधार होता है. इसको डाइट में शमिल करने से स्पर्म में शुक्राणु की आयु, शुक्राणुओं की संख्या, गतिशीलता में सुधार आता है, जिससे यौन शक्ति की कमजोरी को दूर करने में मदद मिलती है. सेक्शुअल पावर को बढ़ाने के लिए अखरोट का सेवन बहुत फायदेमंद है.
Morning Skin Care TIPS: सुबह उठकर रोज करें ये 4 चार काम, लौट आएगा निखार, ‘शीशे’ जैसा चमकेगा आपका face
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
Japan faces record bear attacks with 10 deaths, 100+ injuries this year
NEWYou can now listen to Fox News articles! Japan is facing its highest number of bear attacks on…

