Health

benefits of swimming exercise know best time to do swimming for weight loss samp | Benefits of swimming: इस वक्त स्विमिंग करके पिघलने लगती है शरीर की चर्बी, जानें तैराकी के 6 जबरदस्त फायदे



Swimming exercise benefits: स्विमिंग यानी तैराकी करना एक कंप्लीट वर्कआउट है, जो कि कई योगासनों और जिम एक्सरसाइज (Yoga and Exercise) से ज्यादा असरदार है. सिर्फ एक घंटा स्विमिंग करने से आपके पूरे शरीर का बेहतरीन वर्कआउट हो जाता है. स्विमिंग एक एरोबिक एक्सरसाइज है, जो शरीर को बाहर ही नहीं अंदर से भी हेल्दी बनाती है. वहीं, फैट बर्न करने के लिए भी स्विमिंग की जा सकती है. आइए, स्विमिंग करने के जबरदस्त फायदे जानते हैं.
Benefits of swimming: स्विमिंग करने के 6 जबरदस्त फायदेस्विमिंग कई तरीके से की जा सकती है. जैसे- ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, साइड स्ट्रोक, बटरफ्लाई, फ्री-स्टाइल आदि. आइए, स्विमिंग करने के सारे फायदे जानते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: एरोबिक एक्सरसाइज करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, वजन कम करने का है बेस्ट तरीका
1. Weight loss tips: वजन घटाने के लिए खाली पेट करें स्विमिंगहेल्थलाइन के मुताबिक अगर आप वेट लास करना चाहते हैं, तो आपको सुबह खाली पेट स्विमिंग एक्सरसाइज करनी चाहिए. क्योंकि, इस समय आपका शरीर फास्टिंग स्टेज में होता है, जो एनर्जी के लिए फैट का इस्तेमाल तेजी से करता है और वजन कम होने लगता है.
2. दूर होती हैं दिल की बीमारीस्विमिंग एक एरोबिक एक्सरसाइज है, जो दिल की पंप करने की क्षमता को सुधारती है. इसकी मदद से दिल हेल्दी बनता है और दिल की बीमारियों से बचाव होता है.
3. तनाव कम होता हैतैराकी करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि, स्विमिंग करने के दौरान शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है और नर्वस सिस्टम शांत होता है. वहीं, पानी के संपर्क में रहने से भी शरीर रिलैक्स होता है. यह ब्रेन कॉर्डिनेशन को भी बढ़ाती है.
ये भी पढ़ें: अगर ठंडे रहते हैं हाथ-पैर, तो हो सकती हैं ये बीमारियां, इग्नोर करने पर टूट पड़ेगा मुसीबतों का पहाड़
4. फुल बॉडी वर्कआउटजैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि स्विमिंग या तैराकी करना एक फुल बॉडी वर्कआउट है. जो सीना, कंधे, हाथ, पेट, पैर आदि सभी मसल्स को मजबूत बनाती है. इसके साथ ही, शारीरिक संतुलन व स्टैमिना भी बढ़ जाता है. आप रोजाना आधा घंटा स्विमिंग करने से ये सारे फायदे पा सकते हैं.
5. फेफड़े मजबूत बनते हैंजिन लोगों के फेफड़े कमजोर होते हैं, वह स्विमिंग की मदद से इन्हें मजबूत बना सकते हैं. स्विमिंग एक्सरसाइज के अंदर सांस को होल्ड करने और गहराई से लेने की जरूरत होती है. जिसके कारण फेफड़े पूरी क्षमता से खुलते और बंद होते हैं. यह प्रक्रिया उन्हें मजबूत बनाती है.
6. बच्चों की लंबाई बढ़ाने में मददगार है स्विमिंग एक्सरसाइजकई फिटनेस एक्सपर्ट का मानना है कि अगर बच्चों को स्विमिंग करने की आदत डाली जाए, तो वह अच्छी शारीरिक लंबाई प्राप्त कर सकते हैं. चूंकि, यह एक्सरसाइज एनर्जी, स्टैमिना, शारीरिक संतुलन और शारीरिक मजबूती को बढ़ाती है, इसलिए शरीर अपनी पूरी संभावित लंबाई आसानी से प्राप्त कर लेता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top